बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र में हिंदी दिवस सह राजभाषा पखवारा का उद्घाटन समारोह शनिवार को इस्पात भवन स्थित समिति कक्ष में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि हरिमोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) थे. श्री झा ने कहा कि अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति की विशिष्टता है. उसे सुदृढ़ करने में हिंदी ने अहम भूमिका निभायी है. हिंदी दिवस पर भारत सरकार के गृह मंत्री, इस्पात मंत्री, इस्पात राज्य मंत्री व सेल अध्यक्ष के संदेश क्रमश: वरीय प्रबंधक (जनसंपर्क विभाग) अभिनव शंकर व कनीय प्रबंधक रवि कुमार सिन्हा ने पढ़ा. अतिथियों का स्वागत वरीय प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) विभा रानी ने किया. बीएसएल के वरीय अधिशासी व राजभाषा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
बोकारो जनरल अस्पताल में भी मना हिंदी दिवस
बोकारो जनरल अस्पताल में भी हिंदी दिवस मनाया गया. आयोजित समारोह की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीबी करुणामय ने की. कार्यक्रम के दौरान राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है