ललपनिया. तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने को लेकर झारखंड राज्य ऊर्जा विभाग द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है. इसके लिए विभाग द्वारा 275 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति 2024- 25 के बजट में दी गयी है. बतौर औपबंधिक राशि 50 करोड़ रुपया लोन के रूप में टीवीएनएल को निर्गत करने की स्वीकृति दी गयी थी. ललपनिया में 174 एकड़ अनुपयोगी भूमि का उपयोग सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है