16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News : स्मार्ट सिटी को आज मिलेगी दूसरे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

Rourkela News : प्रधानमंत्री रविवार को हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. शनिवार को प्रशासनिक और रेलवे अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया.

Rourkela News : स्मार्ट सिटी राउरकेला को रविवार को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलेगी. निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री वर्चुअल मोड पर हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. मौके पर राउरकेला रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल रघुवर दास तथा केंद्रीय जनजातीय विकास मंत्री जुएल ओराम शिरकत करेंगे. इसके अलावा विधायक शारदा प्रसाद नायक, रघुनाथपल्ली के विधायक दुर्गाचरण तंती व भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

18 सितंबर से नियमित चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

उद्घाटन के बाद 18 सितंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस राउरकेला और हावड़ा के बीच नियमित रूप से चलेगी. मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन यह ट्रेन चलेगी. ट्रेन राउरकेला स्टेशन से 1:40 बजे रवाना होगी और 3:55 बजे चक्रधरपुर, 4:55 बजे टाटानगर, 5:58 बजे खड़गपुर और 7:40 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इसी तरह हावड़ा स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होगी और 11:50 बजे राउरकेला पहुंचेगी. यह सुबह 6 बजे हावड़ा से रवाना होगी और 7:30 बजे खड़गपुर, 9:15 बजे टाटानगर, 10:08 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी. हावड़ा और राउरकेला के बीच 413 किमी की दूरी तय करने में ट्रेन को 5 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा. इसमें पांच स्टेशन होंगे, हावड़ा, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर और राउरकेला. ट्रेन में आठ कोच हैं. यह 68.83 प्रति घंटे की औसत स्पीड से चलेगी. ट्रेन से सुंदरगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों और व्यवसायियों को काफी फायदा होगा. गौरतलब है कि 24 सितंबर 2023 को भारत एक्सप्रेस पुरी और राउरकेला के बीच पहले स्टॉप पर चली थी. यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चल रही है. यह सुबह 5 बजे पुरी से निकलती है और दोपहर 12:30 बजे राउरकेला पहुंचती है. यह राउरकेला से दोपहर 2:10 बजे निकलती है और रात 9:40 बजे पुरी पहुंचती है. लंबी मांग के बाद, बहुप्रतीक्षित दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा और राउरकेला के बीच चलने वाली है, जिससे शहरवासियों में खुशी की लहर है.

वाटर प्रूफ टेंट में होगा कार्यक्रम, राउरकेला स्टेशन पर तैयारियां पूरी

रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन को लेकर राउरकेला रेलवे स्टेशन पर भी भव्य समारोह का आयोजन होना है. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. समारोह के लिए वाटर प्रूफ टेंट बनाया गया है. सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गये हैं. राउरकेला स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट के पास तैयारियां की गयी हैं. आसपास के इलाकों को साफ-सुथरा कराने के साथ-साथ यहां रेल पटरियों की रंगाई-पुताई की गयी है. समारोह में राज्यपाल रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, विधायक शारदा नायक, दुर्गा तांती सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल सुबह 9 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट से राउरकेला के लिए रवाना होंगे और सुबह 10 बजे राउरकेला पहुंचेंगे. सुबह 10 से 11:15 बजे तक वे राउरकेला रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. सुबह साढ़े 11 बजे वापस राउरकेला एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जायेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम सुंदरगढ़ जिले में ही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें