लखीसराय.
हिंदी दिवस के मौके पर शनिवार को बालिका विद्यापीठ में प्राचार्य कविता सिंह के निर्देशन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शुरुआत प्रार्थना सभा से की गयी. इसमें हिंदी की शिक्षिका ज्योति झा ने हिंदी के महत्व को रेखांकित किया. कई छात्राओं ने हिंदी दिवस पर कविता पाठ कर लोगों को प्रभावित किया, तो कुछ ने अपने भाषण से सबका ध्यान आकर्षित किया. वहीं इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. इसमें बाल भवन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अक्षर पहचानो प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं वर्ग एक से आठ तक के बच्चों ने सुलेख लेखन में अपना उत्साह दिखाया. छात्र-छात्राओं ने अनेकों कवियों के चयनित कविताओं का सस्वर पाठ कर उन्हें हिंदी दिवस पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कई छात्र-छात्राओं ने स्वरचित कविता का पाठ कर लोगों को हर्षातिरेक में भर दिया. वर्ग ‘ब’ की छात्रा अपेक्षा रानी और अनन्या कश्यप ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त की तो दशम ‘ब’ की छात्रा सिम्मी प्रियम अपने सिद्धहस्त अंदाज में ‘रुको व्योम के मेघ और क्षितिज के दिनकर हिंदी दिवस हमारा है’ का सस्वर पाठ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं कक्षा नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं ने हिंदी के महत्व, राजभाषा राष्ट्रभाषा हिंदी जैसे अनेक विषयों पर हिंदी में निबंध लिखकर हिंदी के महत्व को उजागर करने की कोशिश की. उनके निबंधों ने हिंदी की समस्या और उसकी दुर्दशा की ओर भी लोगों का ध्यान आकृष्ट किया. कार्यक्रम के उपरांत प्राचार्य कविता सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अक्षर पहचानो प्रतियोगिता में कक्षा यूकेजी के आद्या सुप्रीम प्रथम, कक्षा एलकेजी की मीनाक्षी कुमारी द्वितीय व नर्सरी की प्रियांशी शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं. इसी तरह सुलेख प्रतियोगिता वर्ग एक से पांच में कक्षा पंचम ‘अ’ की रागिनी कुमारी प्रथम, कक्षा चतुर्थ ‘ब’ के आलोक कुमार द्वितीय तथा कक्षा द्वितीय ‘ब’ के अमृतांशु मधुकर तीसरे स्थान पर रहे. वहीं कक्षा छह से आठ तक के सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा सप्तम ‘ब’ की कोमल कुमारी प्रथम, कक्षा अष्टम ‘अ’ की आरती आनंद द्वितीय तथा कक्षा अष्टम ‘स’ के दिव्यांशु कुमार तीसरे स्थान पर रहे. इसी तरह कक्षा व दशम वर्ग के निबंध प्रतियोगिता में कक्षा नवम ‘ब’ की आकृति भारती प्रथम, कक्षा नवम ‘ब’ के हर्षिता राज द्वितीय तथा कक्षा नवम ‘अ’ की मानसी कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. प्राचार्य श्रीमती सिंह ने बताया कि हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका ज्योति झा, भारती कुमारी, सुबोध कुमार, नीतू कुमारी सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपना श्रेष्ठ रूप में सहयोग दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है