hindee divas: रोसड़ा : साहित्य परिषद् एवं डॉ विपिन विहारी ठाकुर स्मृति संस्थान के बैनर तले हिन्दी दिवस सह डॉ विवि ठाकुर की 14 वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन पूर्व प्रधानाचार्य प्रो शिवशंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में चिल्ड्रेन्स एकेडमी के सभागार किया गया. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. उद्घाटनकर्ता साहित्यकार डा नरेश कुमार विकल ने हिन्दी को महत्वपूर्ण भाषा बताते हुए हिन्दी को जन-जन की ताकत मिलने की बात कही. मुख्य अतिथि साहित्यकार शिवेन्द्र कुमार पांडेय ने हिन्दी की दिशा और दशा पर विस्तृत चर्चा की. सचिव प्रो प्रफुल्ल चन्द्र ठाकुर ने विषय प्रवेश कराया. डॉ रामजी महतो ने स्वागत भाषण दिया.इस अवसर पर डॉ परमानंद मिश्र, सीताराम सिंह सरोज, सलमान सिद्दिकी सहित अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये. कवि सम्मेलन भी हुआ. संचालन रामस्वरूप सहनी ने किया. मौके पर कवि विकल, शिवेन्द्र पांडेय, सुरेश चौधरी, शंकर सिंह सुमन, संतोष कुमार राय, पंकज पांडेय, रमेश चन्द्र मिश्र, सुरेश सहनी, अनिरुद्ध झा, मनोज झा, दिनेश्वर दिनेश आदि थे.
hindee divas: सुंदरी देवी सरस्वती विद्यामंदिर सैनिक स्कूल बटहा में एक लघु संगोष्ठी की गयी.
दूसरी ओर हिंदी दिवस के अवसर पर सुंदरी देवी सरस्वती विद्यामंदिर सैनिक स्कूल बटहा में एक लघु संगोष्ठी की गयी. शुभारंभ संगीताचार्य तान्या दास के द्वारा प्रस्तुत भजन मेरा राम की कृपा सब काम हो रहा है से हुआ. अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार ने हिंदी को व्यापक स्तर पर अपनाने का आग्रह किया. प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने हिंदी प्रश्नावली और नवरस के भाव प्रस्तुत कर हिंदी को रोचक बनाने पर बल दिया. मंच संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी आचार्य विजयव्रत कंठ ने सब मिलकर गाएं यह गान, जय हिंदी जय हिंदुस्तान का सस्वर काव्यपाठ कर समां बांधा. धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक घनश्याम मिश्र ने किया. समापन शांतिमंत्र से हुआ. मौके पर श्रीलाल सिंह, ललित कुमार झा, रामशंकर झा, अशोक कुमार, संजय कुमार, धीरज कुमार, राज कुमार सिंह, पंकज कुमार, पिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, पूनम कुमारी, नैंसी गुप्ता, अलका कुमारी, अंजू कुमारी आदि ने भाग लिया. स्थानीय युआर कॉलेज में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय की अध्यक्षता में उनके कक्ष में संगोष्ठीआयोजित की गई. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के दशकों बाद भी हिंदी का महत्व और प्रासंगिकता को स्थापित करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. हिंदी दिवस को वैश्विक स्तर पर भी प्रसारित करने की जरूरत है. मौके पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग कुमार, डॉ विनय कुमार, डॉ प्रवीण कुमार प्रभंजन, डॉ उमेश कुमार, डॉ सौरभ झा, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ कस्तूरिया कानन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है