24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराध नेटवर्क का भंडाफोड़, प्रमुख अरेस्ट

ऑपरेशन चक्र-3 : कोलकाता व मुंबई में सात जगहों पर छापेमारी, भारी मात्रा में सोना व नकदी जब्त

ऑपरेशन चक्र-3 : कोलकाता व मुंबई में सात जगहों पर छापेमारी, भारी मात्रा में सोना व नकदी जब्त कोलकाता. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआइ) के साथ समन्वय में साइबर अपराधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन चक्र-3’ चलाया जा रहा है. इसके तहत केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोलकाता व मुंबई में सात जगहों पर छापेमारी की. कोलकाता में न्यू अलीपुर व शेक्सपीयर सरणी इलाके में छापेमारी की गयी. वर्ष 2022 से विदेशों में रहनेवालों को ठग रहा था गिरोह, सीबीआइ व एफबीआइ ने की संयुक्त कार्रवाई दोनों ही महानगरों में चलाये गये अभियान के दौरान सीबीआइ ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, जो वर्ष 2022 से दूसरे देशों में लोगों को निशाना बना रहा था. छापेमारी में सीबीआइ ने मुंबई से साइबर ठगी करने के आरोप में विष्णु राठी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो साइबर ठगी गिरोह का प्रमुख सदस्य माना जा रहा है. क्या-क्या हुआ बरामद अभियान के दौरान 100-100 ग्राम के 57 सोने के बिस्कुट, करीब 16 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन, क्रिप्टो करेंसी के प्रबंधन में इस्तेमाल होने वाला लैपटॉप, लॉकर के विवरण, महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की. इस बात की जानकारी सीबीआइ ने शनिवार को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें