8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : लगातार बारिश से पानी में डूबा शहर, निकासी व्यवस्था ध्वस्त

20 से अधिक वार्डों में भारी जलजमाव

20 से अधिक वार्डों में भारी जलजमाव हावड़ा . शुक्रवार देर शाम से शनिवार दोपहर तक मूसलाधार बारिश के बाद फिर से शहर का अधिकतर इलाका जलमग्न हो गया. 20 से अधिक वार्डों में भारी जलजमाव की खबर है. हमेशा की तरह इस बारिश ने भी निगम की सारी निकासी व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. बद से बदतर हालत घुसुड़ी, सलकिया, टिकियापाड़ा, बेलिलियस रोड और बेलगछिया इलाके की है. पानी निकालने के लिए निगम की ओर से अलग-अलग जगहों पर 60 से अधिक पंप लगाये गये हैं. पोर्टेबल पंप की भी मदद ली जा रही है, लेकिन मिलाजुला कर स्थिति भयावह है. हाल ही में राज्य सरकार से मिले दो बड़े पंपों को भी काम में लगाया गया है, लेकिन शहर के अधिकतर इलाकों में जलजमाव है. निकासी व्यवस्था की इस बदहाली को लेकर निगम के पास कोई सटीक जवाब नहीं है. यह स्थिति तब है, जब दो महीने पहले प्रशासनिक बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने हावड़ा नगर निगम के कामकाज पर सवाल उठाया था. सीएम ने कहा कि हावड़ा की सड़कें बदहाल स्थिति में हैं. निकासी व्यवस्था पूरी तरह खराब है. सीएम ने यह भी कहा था कि ऐसा इसलिए हैं कि यहां के चार विधायक और प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन जो खुशी, वही कर रहे हैं. निगम को अपना समझ कर बैठे हुए हैं. बारिश से दक्षिण 24 परगना में भी कई जगहों पर जनजीवन प्रभावित कोलकाता. भारी बारिश के कारण दक्षिण 24 परगना के अलग-अलग जगहों में भी जनजीवन प्रभावित है. काकद्वीप उपमंडल के पाथरप्रतिमा, नामखाना और सागर इलाकों में बारिश से आम लोग प्रभावित हैं. डायमंड हार्बर और काकद्वीप उपमंडल के विभिन्न इलाके भी भारी बारिश के कारण जलमग्न हैं. महेशतला और बजबज क्षेत्र के कई वार्डों में सड़कों पर पानी जमा होने से लोग परेशान हैं. शनिवार सुबह से ही प्रशासन की ओर से काकद्वीप उपमंडल में सागर, पाथरप्रतिमा और नामखाना में नदी और समुद्र के कमजोर तटबंधों पर कड़ी नजर गयी है, क्योंकि नदी और समुद्र की लहरों में काफी उफान है. शुक्रवार की रात से दक्षिण 24 परगना के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण नामखाना के हरिपुर सहित काकद्वीप उपमंडल के विभिन्न इलाकों में कई मिट्टी के घर और दुकानें भारी क्षतिग्रस्त हुई हैं. दर्जनों पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें