पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जा रही बिहार वॉलीबॉल लीग के फाइनल मैच की दो टीमें तय हो गयी हैं. शनिवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में मिथिला स्पाइकर्स और नालंदा डिफेंडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इसमें नालंदा डिफेंडर्स ने मिथिला स्पाइकर्स को 15-13, 15-13 और 16-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. नालंदा डिफेंडर्स के हिमांशु कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरा सेमीफाइनल तक्षशिला सर्वर्स और मगध सेटर्स के बीच खेला गया. तक्षशिला सर्वर्स ने मगध सेटर्स को 15-9, 15-11, 13-15 और 15-10 पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया. तक्षशिला सर्वर्स के चंदन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. तीसरे स्थान के लिए रविवार सुबह मिथिला स्पाइकर्स और मगध सेटर्स के बीच होगा मुकाबला. फाइनल मैच शाम छह बजे से खेला जायेगा. फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज मौजूद रहेंगे.
पंचायत खेल क्लब के पोर्टल उद्घाटन आज
बिहार के खिलाड़ियों को रविवार को बड़ी सौगात मिलेगी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन के अनुसार, बिहार वॉलीबॉल लीग के फाइनल मैच के दौरान पंचायत खेल क्लब के पोर्टल का उद्घाटन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है