संवाददाता, पटना पटना नगर निगम क्षेत्र के फुटपाथ को सुव्यवस्थित करने के लिए 20 सड़कों के फुटपाथ का निर्माण का काम शुरू किया जा रहा है. निगम की ओर से शनिवार को बताया कि बोरिंग रोड के एसकेपुरी पार्क के पास फुटपाथ निर्माण किया जाना है. बोरिंग रोड चौराहा से पानी टंकी तक (एएन कॉलेज के पास) इसका निर्माण करवाया जा रहा है. डेवलपमेंट में 5.1 करोड़ की राशि खर्च होगी. 20 सड़कों पर फुटपाथ बनाने के लिए खर्च होंगे 5.1 करोड़ पटना स्मार्ट सिटी के तहत गांधी मैदान एवं संत जेवियर स्कूल के बीच में फुट ओवरब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में है. इसकी लंबाई 35 मीटर व चौड़ाई 3.2 मीटर है. 3.84 करोड़ की लागत से तैयार इस फुट ओवरब्रिज में सीढ़ी के साथ दो लिफ्ट व 2 एस्केलेटर का निर्माण किया गया है. 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इसके निर्माण से आमजनों विशेषकर स्कूली बच्चों को सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है