संवाददाता, पटना : एयरपोर्ट थाने के आइएएस भवन के पास सड़क किनारे ठेले पर फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाली महिला चिंता देवी को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने कुचल दिया. घटना के बाद चिंता देवी को बेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इधर, लोगों ने कारचालक विशाल आनंद को पकड़ लिया. हालांकि उसके साथ रहा दूसरा फरार हो गया. पुलिस ने नेक्सॉन कार (बीआर 01 एचटी 2453) को जब्त कर लिया और ट्रैफिक थाने की पुलिस को सौंप दिया है. महिला शेखपुरा की पुरानी शिव मंदिर गली की रहने वाली थी. वह दो बेटों व पति रवींद्र कुमार की मदद से ठेले पर फोटोकॉपी कर जीवनयापन करती थी. कार विशाल के नाम से रजिस्टर्ड है. उसका घर पहाड़ी पर है और उसके पिता उमेश गुप्ता की टायर की दुकान है.
सड़क किनारे खड़ी थी महिला
महिला के बेटे पिंटू ने बताया कि उसकी मां सड़क पर खड़ी थी, तभी पटेल गोलंबर की ओर तेज रफ्तार से कार आयी और कुचल दिया. कार में दो लोग थे. एक गाड़ी चला रहा था और दूसरा बैठा हुआ था. धक्का मारने के बाद कार स्टार्ट नहीं हुई. इसी बीच उसमें सवार एक युवक वहां से भाग गया. जबकि एक को पकड़ लिया गया. ट्रैफिक थानाध्यक्ष बीके चौहान ने महिला के मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जेल भेजा जायेगा. कार को जब्त कर लिया गया है.बेटों का आरोप : सिपाही आरोपित को भगाना चाहते थे
पिंटू व उसके भाई ने बताया कि वे मां को पारस अस्पताल ले गये. जहां पैसे की जरूरत पड़ी, तो वे लोग आरोपित युवक को लेने के लिए घटनास्थल के पास आये. उस समय तक थानाप्रभारी वहां से जा चुके थे. लेकिन जो सिपाही आरोपित युवक को गाड़ी के साथ ले जा रहे थे, वे लोग उसे थाना नहीं ले गये, बल्कि वेटनरी कॉलेज के पास ही उनकी कार को रोक दिया. इसी बीच उसके परिजन पहुंच गये थे. महिला के बेटों का आरोप है कि वे जैसे ही वहां पहुंचे तो पाया कि आरोपित के साथ रहे सिपाही उसके परिजनों से तालमेल बैठा कर उसे छोड़ने के फिराक में थे. लेकिन उसी समय वे पहुंच गये थे और विरोध किया तो फिर पुलिस उसे एयरपोर्ट थाना ले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है