Dhanbad News:डिगवाडीह में चल रहे गणेश मेला में शनिवार को पत्नी व बेटी के साथ आत्मदाह करने पहुंचे पूर्व मेला संचालक पवन प्रजापति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
Dhanbad News:डिगवाडीह सर्कस मैदान में चल रहे गणेश पूजा महोत्सव के दौरान शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब पूर्व मेला संचालक पवन प्रजापति सपरिवार आत्मदाह करने वहां पहुंचने वाला था. जोड़ापोखर पुलिस ने पवन प्रजापति के साथ उसकी पत्नी पूरण देवी, पुत्री मनीषा कुमारी को हिरासत में ले लिया. पूर्व में मिली सूचना के आधार पर जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पवन को हिरासत में ले लिया. साथ ही पत्नी व पुत्री को टेंपो से उतार कर थाना ले जाया गया. जोड़ापोखर पुलिस ने अनहोनी को लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगा ली थी. पवन प्रजापति ने पुलिस को बताया कि पूजा कमेटी व जमीन मालिक ने उसके साथ धोखा कर किसी ओर से मेला लगवा लिया, जबकि मेला कमेटी व जमीन मालिक के साथ पूर्व मेंं एग्रीमेंट किया गया था. पवन प्रजापति ने कहा कि 2031 तक मेला कमेटी व जमीन मालिक को पांच लाख रु एडवांस में दिया था. पवन ने डीसी व वरीय एसएसपी से इस बाबत पूर्व में लिखित शिकायत की थी.पूजा कमेटी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पवन को हिरासत में लेने के बाद पूजा कमेटी व जमीन मालिक बिनोद मरांडी ने प्रेस वार्ता आयोजित की. कमेटी के पदाधिकारी व जमीन मालिक ने संयुक्त रूप से कहा कि पवन प्रजापति ने 40 हजार रु दिया था. पांच लाख रु देने की बात गलत है. जमीन मालिक का फर्जी सिग्नेचर करके एग्रीमेंट बनाया गया है. इस दौरान मेला कमेटी के सह सचिव दिनेश यादव ने कहा कि पवन ने लगातार तीन वर्षों तक मेला का संचालन किया था. जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांचोपरांत कानूनी करवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है