27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mpox Vaccine : एम पॉक्स की वैक्सीन के बारे में WHO ने क्या कहा ?

Mpox Vaccine : एमपॉक्स संकमण/बीमारी के लिए बनाए गए पहले टीके को WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन )के द्वारा कुछ देशों में मंजूरी मिल गई है.

Mpox Vaccine : एमपॉक्स संकमण/बीमारी के लिए बनाए गए पहले टीके को WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन )के द्वारा कुछ देशों में मंजूरी मिल गई है. MVA-BN वैक्सीन को केवल 18 साल से ज्यादा के वयस्क लोग ही ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त WHO ने शिशुओं, प्रेग्नेंट महिलाओं, किशोर और लो इम्यूनिटी से ग्रसित लोगों के लिए वैक्सीन जल्द बनाने का आग्रह किया है.

Mpox Vaccine : क्या है एम्पाॅक्स वायरस ?

एम्पॉक्स वायरस ने दुनिया के कई देशों में दहशत फैला रखी है, इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक अच्छी खबर सुनाई. खबर यह थी कि एम पॉक्स वायरस से बचाव के लिए इजात किए गए पहले टीके को WHO की मंजूरी मिल गई है. WHO ने शुक्रवार को MVA-BN वैक्सीन को एमपॉक्स के खिलाफ पहली सफल वैक्सीन घोषित किया है और इसे प्री क्वालिफिकेशन सूची में भी जोड़ा गया है. इस वैक्सीनेशन से आम लोगों में एम पॉक्स के खिलाफ चल रही जंग में सुधार होने की उम्मीद नजर आती दिख रही है.

Mpox Vaccine : WHO ने क्या कहा?

बवेरियन नॉर्डिक ए /एस के निर्माता द्वारा दी गई जानकारी और यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी की समीक्षा के अनुसार प्री क्वालिफिकेशन प्रक्रिया की सूची में शामिल होने का उद्देश्य होता है कि वैक्सीन का जल्दी से जल्दी खरीद, वितरण कर आम लोगों तक पहुंचाना. WHO के महानिदेशक डॉक्टर ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयसिस ने एम पॉक्स से प्रभावित सभी देश में इसके कहर को रोकने के लिए इस वैक्सीन को आम लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया है.

उनके बयान में उन्होंने कहा की “हाल में अफ्रीका में चल रहे एमपॉक्स के खिलाफ लड़ाई और भविष्य को ध्यान में रखते हुए, यह वैक्सीन पहली प्री क्वालिफिकेशन बीमारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है. अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरणों के साथ-साथ या वैक्सीन संक्रमण को रोकने संरक्षण और लोगों की जान बचाने में काफी सहायता करेगी.”

इसके अतिरिक्त महानिदेशक ने वैक्सीन की खरीद और वितरण को तत्काल बढ़ाने के निर्देश भी दिए. MVA-BN वैक्सीन को चार सप्ताह के अंतराल पर दो डोज इंजेक्शन के रूप में दिया जाएगा. यह केवल 18 साल से अधिक वर्ष की आयु वाले लोगों के लिए ही बनाई गई है इस वैक्सीन को दो से आठ डिग्री सेल्सियस के तापमान पर 8 सप्ताह तक स्टोर किया जा सकता है.

Mpox Vaccine : कितनी प्रभावी है यह वैक्सीन ?

WHO के सहायक महानिदेशक डॉक्टर युकीको नाकातानी ने बताया की ”एम पॉक्स बीमारी के खिलाफ टीके को मंजूरी अफ्रीका में एमपॉक्स के खिलाफ चल रही लड़ाई और देश के भविष्य के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने यह भी कहा कि टीके की खरीद और वितरण को सुनिश्चित करने के लिए जोर देने की आवश्यकता है. संक्रमण को रोकने और लोगों की जान बचाने के लक्ष्य की तरफ केंद्रित रहते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरणों की भी आवश्यकता है, इसके अतिरिक्त लोगों की तत्काल सहायता के लिए सरकार और यूनिसेफ जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसीयों द्वारा एमपॉक्स की वैक्सीन की खरीद भी तेज होगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें