भवानीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय आश्रम खादी ग्रामोउद्योग भंडार परिसर में रविवार को संस्था के प्रबंध समिति सदस्य ,खादी ग्राम उद्योग के कार्यकर्ता, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं गणमान्य व्यक्तियों की बैठक दिलीप कुमार मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से सर्वोदय आश्रम की जीर्ण-शीर्ण अवस्था, संस्था के विकास एवं भवन निर्माण के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. मुख्य पार्षद सावन कुमार ने कहा कि सर्वोदय आश्रम की दयनीय स्थिति के कारण बेरोजगारी बढ़ी है. सर्वोदय आश्रम से सैकड़ो परिवार का भरण पोषण होता था . इसके साथ ही बाहर से आनेवाले लोगों को रहने की सुविधा मिलती थी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री मेहता ने उपस्थित लोगों से सहयोग करने की अपील की ताकि सर्वोदय आश्रम का विकास हो सके. संस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया .बैठक में वीरेंद्र सिंह, मुख्तार आलम, राजेंद्र प्रसाद मेहता, विनोद मेहता, केदार यादव , विजय कुमार पूर्व सरपंच पीतांबर यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष विंदेश्वरी विमल, वार्ड पार्षद प्रभात कुमार, डॉ ब्रह्मदेव यादव, भगवान पंडित, शोभाकांत यादव आदि शामिल हुए. फोटो 15 पूर्णिया 11- बैठक करते सर्वोदय आश्रम के कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है