15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bahraich Wolf Attack: भेड़िया प्रभावित बहराइच गांव पहुंचे सीएम योगी, लोगों से की मुलाकात

Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच पहुंचे. जहां उन्होंने भेड़िये के हमले से प्रभावित लोगों के परिजनों से मुलाकात की.

Bahraich Wolf Attack: बहराइच पहुंचकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेड़िये के हमले से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान सीएम योगी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में योगी एक छोटे बच्चे से खेलते नजर आ रहे हैं.

बहराइच में भेड़िये के हमले से अबतक 8 लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले कुछ दिनों से भेड़िया को लेकर दहशत का माहौल है. 12 सितंबर को भेड़िया ने एक महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बहराइच के महसी इलाके के 50 गांवों में पिछले कुछ दिनों से भेड़ियों का आतंक मचा है, भेड़ियों के हमले में जुलाई के मध्य से आठ लोगों की मौत हुई है और 30 से अधिक को घायल हुए हैं. वन विभाग के सैकड़ों कर्मी, विभिन्न बलों के जवान व अधिकारी 17 जुलाई से ‘आपरेशन भेड़िया’ संचालित कर रहे हैं. विभाग के अनुसार पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं.

ड्रोन की मदद से भेड़िये की गतिविधि पर रखी जा रही नजर

इलाके में भेड़िये का आतंक बढ़ने के बाद वन विभाग के अधिकारी ड्रोन की मदद से भेड़िये की गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. साथ ही एक गश्ती दल पशु के पैर के निशान भी तलाशने का कार्य कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें