22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते का रोड़ा बन रहा था पहला प्रेमी, प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से कराई हत्या

Bihar News: अभिषेक यूपी के प्रयागराज जिला के मेजा थाना स्थित परानीपुर गांव निवासी स्वर्गीय गुलाब चंद्र पाण्डेय का पुत्र है जो मोहनिया के एक फाइनेंस कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.

7 सितंबर को मोहनिया से अगवा फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर अभिषेक कुमार पाण्डेय की हत्या उसी महिला ने करा दिया था जिसके साथ अभिषेक का अवैध संबध था. उक्त महिला द्वारा अभिषेक की इसलिए हत्या करा दी गयी कि हाल के दिनों में महिला का गढ़वा के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति कलामुद्दीन से प्रेम हो गया था और अभिषेक उक्त महिला और कलामुद्दीन के प्रेम में बाधा बन रहा था. इसलिए उक्त महिला और कलामुद्दीन ने अभिषेक के हत्या की योजना बनायी. इसके लिये सात सितंबर को उक्त महिला ने अभिषेक को अपने प्रेम जाल एवं विश्वास में लेकर नवीनगर ले गयी और वहां पर अपने दूसरे प्रेमी कलामुद्दीन एवं उसके सहयोगियों को अभिषेक की हत्या के लिये सौंप दिया. और खुद वहां से वापस लौट आयी.

हत्या कर आरोपी फरार

उधर कलामुद्दीन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मैनेजर अभिषेक की हत्या कर दी और उसके शव को औरंगाबाद जिले के कुटुंबा में एक डैम में फेंक दिया. पुलिस द्वारा उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है वही उसका दूसरा प्रेमी कलामुद्दीन एवं उसके अन्य सहयोगी भीम यादव फरार चल रहे हैं. उक्त जानकारी रविवार को मोहनियां थाने में प्रेसवार्ता के दौरान दी गयी.

शव को पुलिस कुटुंबा से किया बरामद

अभिषेक यूपी के प्रयागराज जिला के मेजा थाना स्थित परानीपुर गांव निवासी स्वर्गीय गुलाब चंद्र पाण्डेय का पुत्र है जो मोहनिया के एक फाइनेंस कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. जिनका शव शनिवार की शाम औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना क्षेत्र स्थित पथरहा गांव के समीप नहर से दोनों हाथ बंधे अवस्था में बरामद किया गया था.

7 सितंबर को घर के लिए निकला था मैनेजर

मृतक मोहनिया शहर में स्थित एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे जो 7 सितंबर को घर जाने के लिए अपने ऑफिस से निकले थे लेकिन घर नहीं पहुंचे तो मृतक युवक के परिजनों ने मोहनिया थाने में 8 सितंबर को अपहृत होने की आशंका जताते हुए मृतक के चाचा द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा अपहृत युवक के मोबाइल का सीडीआर निकाला तो पता चला कि अभिषेक पांडे का प्रेम प्रसंग कुछ समय से उसी मकान में जिसमें अभिषेक रहते थे उसी में किराये पर ही रहने वाली एक महिला से चल रहा था. पुलिस द्वारा सबसे पहले जब महिला को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ किया गया तो उसने अपने बयान में स्वीकार किया कि अपहृत अभिषेक पाण्डेय की हत्या प्रेम- प्रसंग में उसी ने कराया है.

महिला ने स्वीकारी अभिषेक के हत्या की बात

महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि झारखंड के गढ़वा के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति कलामुद्दीन अंसारी से मेरी फोन पर बात करने के दौरान प्रेम हो गया. उससे मेंरा प्रेम-प्रसंग चलने लगा. इस बीच अभिषेक पांडे बीच-बीच में मुझे फोन करके तंग व तबाह कर रहा था एवं बाधा बन रहा था जिससे मैँं परेशान होकर सारी बात अपने प्रेमी कलामुद्दीन अंसारी को बतायी थी. जिस के बाद आरोपी महिला और कलामुद्दीन मिलकर अभिषेक पाण्डेय के हत्या के लिए एक योजना बनायी और योजना के तहत अभिषेक को गाड़ी फाइनेंस कराने व घूमने के लिये नवीनगर स्टेशन ले गयी थी, जहां पहले से ही कलामुद्दीन अपने सहयोगियों भीम यादव एवं अन्य कुछ सहयोगियों के साथ मौजूद था. कलामुद्दीन और उसके दोस्त अभिषेक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गये, जहां अपने साथ ले जाकर फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर की गला रेत कर हत्या कर कोयल नदी के कैनाल में शव को फेंक दिया गया था.

बहाना बना कर नवीनगर स्टेशन ले गयी महिला

बहाना बना कर अपने साथ वाराणसी-रांची इंटरसिटी ट्रेन से नवीनगर स्टेशन पर ले गयी थी, जहां पहले से ही महिला का प्रेमी कलामुद्दीन अंसारी अपने सहयोगी भीम यादव व अन्य लोगों के साथ उपस्थित था, जहा ले जाकर आरोपी महिला द्वारा मृतक अभिषेक को अपने प्रेमी के हवाले कर दिया गया और वहा से फिर मोहनिया ट्रेन पकड़ कर चली आयी. इधर मृतक अभिषेक को जानकारी हुयी की हमारा अपहरण कर लिया गया है तब एक बाइक की फोटो खींचकर अपने दोस्त पर वाट्सअप किया गया, जिसके बाद जब दोस्त द्वारा फोन लगाया गया तो मृतक का मोबाइल बंद मिला. अनहोनी समझ इसकी जानकारी मृतक के दोस्त द्वारा उसके परिजन को दी गयी. इधर पुलिस द्वारा बाइक का ट्रेस किया गया तो गढ़वा के कलामुद्दीन के नाम पर दर्ज था, जिसकी गिरफ्तारी के लिये मोहनिया पुलिस गढ़वा पहुंची तो आरोपी घर से फरार था, लेकिन पुलिस द्वारा घटना में उपयोग की गयी बाइक को जब्त कर लिया गया.

एक ही मकान में किराये पर रहते थे मृतक और आरोपी महिला

मृतक अभिषेक पाण्डेय पिछले 12 वर्ष से मोहनिया में एक निजी फाइनेंस कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे जो मोहनिया के वार्ड 7 में स्थित एक मकान में किराये के कमरे में रहते थे.जबकि इसी मकान में गिरफ्तार आरोपी महिला भी किराये के कमरे में रहती थी. काफी दिन से दोनों के बिच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. महिला के कहने पर ही नवीनगर जाना फाइनेंस मैनेजर की मौत का कारण बना. जानकारी के अनुसार मृतक अभिषेक का शादी भी तीन वर्ष पहले हुआ था.

स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में मृतक और महिला दिखी थी साथ

मोहनिया से फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर अभिषेक पाण्डेय व आरोपी महिला स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखी थी. जानकारी के अनुसार भभुआ रोड स्टेशन और नवीनगर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो दोनों साथ-साथ दिखे लेकिन नवीनगर स्टेशन पर महिला द्वारा अपने प्रेमी कलामुद्दीन के हवाले अभिषेक पाण्डेय को करने के बाद दूसरी गेट से फिर स्टेशन पर आकर ट्रेन पकड़ मोहनिया चली आयी थी, ताकि किसी को हम पर सक न हो, जबकि अभिषेक की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने के बाद कलामुद्दीन द्वारा आरोपी महिला को हत्या कर शव कोयल नहर में फेंके जाने की जानकारी भी दी गयी थी.

ये भी पढ़ें:वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर अपना रुख साफ करें नीतीश और चिराग, कांग्रेस सांसद ने दिया अलटीमेटम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें