13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: रेल राज्य मंत्री ने भागलपुर से वंदे भारत ट्रेन को किया रवाना, हंसडीहा से दुमका तक सफर किए गोड्डा सांसद

Bihar News: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आये रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा टेरेरिस्ट करार दिया. उन्होंने वंदे भारत को पीएम मोदी द्वारा ऑनलाइन हरी झंडी दिखाने के बाद रेल राज्य मंत्री ने ट्रेन को भागलपुर से हावड़ा के लिए रवाना किया.

Bihar News: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आये रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के खिलाफ तल्ख बयान दिया है. राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा टेरेरिस्ट करार देते हुए कहा कि उनके खिलाफ इनाम की घोषणा होना चाहिए. इससे पहले वंदे भारत को पीएम मोदी द्वारा ऑनलाइन हरी झंडी दिखाने के बाद रेल राज्य मंत्री ने ट्रेन को भागलपुर से हावड़ा के लिए रवाना किया. 17 सितंबर से ट्रेन का स्थायी तौर पर परिचालन होगा. मीडिया को संबोधित करते हुए रवनीत सिंह ने कहा कि गाेला-बंदूक बनाने वालों ने राहुल गांधी की बातों को सराहा है. देश के जो दुश्मन हैं, हर समय मारने व उड़ाने की कोशिश करते हैं, वैसे लोग राहुल गांधी के स्कॉर्ट में आ गये हैं. सुरक्षा एजेंसियों को देश का सबसे बड़ा दुश्मन राहुल गांधी को मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले बातें होती थी कि टू जी स्कैंडल हो गया, कॉमनवेल्थ में ब्रिज गिर गया. अब कोई कह नहीं सकता है कि पीएम की किसी फाइल में गलत साइन भी हुआ हो.

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने कहा- देश के सबसे बड़े टेरेरिस्ट हैं राहुल गांधी

मंत्री ने कहा कि अभी तक राहुल गांधी को गरीबों का दर्द पता नहीं है. वह जात-पात की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हद कर दी है. उन्होंने सिखों को बांटने की कोशिश की. आगे कहा कि मैंने राहुल गांधी को चैलेंज किया है कि अगर कोई सिख जो किसी पार्टी से जुडा नहीं हैं. वह बोल दे कि उन्हें गुरुद्वारा साहिब जाने में परेशानी है. वह कड़ा नहीं डाल सकते, पगड़ी नहीं पहन सकते, तो मैं भाजपा छोड़ दूंगा. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मुसलमानों का यूज करने की कोशिश की. अब बार्डर पर देश की रक्षा में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले सिखों को बरगलाने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने उदघाटन के मौके पर कहा कि वंदे भारत ट्रेन पूरी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. उन्होंने कहा कि अगले छह माह में अमृत भारत ट्रेन का भी उदघाटन करने आयेंगे. अमृत भारत ट्रेन में कोई भी इंसान यात्रा कर सकता है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में आप छह घंटे में पहुंच जायेंगे. उन्हांने कहा कि यह ट्रेन व्यापारिक द्स्टिकोण से काफी सही है. इस मौके पर सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि भागलपुर में पीएम व सीएम ने कई योजना दी है.

भागलपुर से हावड़ा जानें वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा

उन्होंने रेल राज्य मंच से कहा कि विधायक अजीत शर्मा की बातों किराया व भागलपुर से समय चेंज करने का मैं भी आग्रह करता हूं. उन्होंने कहा कि जिस तरह हावड़ा के लिए वंदे भारत चली है उसी तरह यहां भी पटना के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलाया जाये. इस मौके पर विधायक अजीत शर्मा ने भागलपुर से हावड़ा जाने वाली वन्दे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दौरान रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से आग्रह करते हुए कहा है कि यह ट्रेन आम जनता के लिए सुविधायुक्त है, परन्तु यदि इस ट्रेन का समय भागलपुर से सुबह 05:15 बजे तथा हावड़ा से 04:30 बजे शाम में किया जाता तो यात्रियों को काफी सुविधा होती तथा वे अपना कार्य ससमय पूरा कर उसी ट्रेन से भागलपुर वापस हो जाते. वन्दे भारत ट्रेन के सामान्य चेयर कार का किराया 1195 प्रति व्यक्ति है तथा एक्जक्यूटिव चेयर कार का किराया 2145 प्रति व्यक्ति है, जबकि जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस में एसी 3 का किराया 695 प्रति व्यक्ति है तथा एसी 2 का किराया 985 प्रति व्यक्ति है. इस प्रकार से इसके किराया दरों में भी आवश्यक संशोधन होना अनिवार्य है. विधायक ने भागलपुर में डीआरएम कार्यालय की स्थापना की भी मांग की.

वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर

विधायक श्री ललित नारायण मंडल ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे नागरिकों को तेज और अधिक आरामदायक यात्रा विकल्प मिलेगा. मंच पर विधायक ई ललन पासवान, विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, विधान परिषद डॉ एन के यादव, विधायक पवन यादव, डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता उपस्थित थे. मंच का संचालन डीआरएम ने किया और कहा कि छह घंटे में चार सौ किलो मीटर का यह ट्रेन सफर तय करेगी. इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय स्कूलों के 23 छात्रों को कविता, निबंध और चित्रण प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. छात्रों और स्थानीय समुदाय की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने नयी वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ को लेकर उत्साह को रेखांकित किया.

Also Read: Bihar News: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे बड़ा आतंकवादी, विवादित बयान से मचा सियासी घमासान

11:05 में खुली ट्रेन, 1:39 में पहुंची नोनीहाट स्टेशन

भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह से उदघाटन के लिए ट्रेन 11:05 में खुली. ट्रेन खुली तो हर जगह ट्रेन को देखने के लिए लोग खड़े थे यहां तक की घरों की छतों से ट्रेन की फोटो ले रहे थे. 11:36 बजे ट्रेन बाराहाट स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर हजारों लोग ट्रेन को छूने को बेताब थे. बहुत लोग ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी लिया. घरों की छतों से फोटो खीची जा रही थी. ट्रेन 1149 बजे खुली. 12:02 बजे मंदारहिल स्टेशन पहुंची और 12:24 पर खुली. वहीं हंसडीहा स्टेशन पर 12:45 बजे पहुंची. 1:09 बजे खुली. नोनीहाट स्टेशन पर 1:27 बजे आयी व 2:07 बजे खुली. ट्रेन में स्कूली बच्चे थे. नोनीहाट से स्कूली बच्चे व प्रेस के बहुत सारे साथी स्पेशल ट्रेन से भागलपुर लाैट गये. ट्रेन में मालदा डिवीजन के कर्मिसियल इंस्पेक्टर प्रणय कुमार सहित कई अधिकारी थे.

हंसडीहा से दुमका तक ट्रेन में सफर किये गोड्डा सांसद

हंसडीहा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर लोगों को संबोधित करने बाद गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने समर्थकाें के साथ ट्रेन से दुमका तक का सफर तय किया. उन्होंने इस ट्रेन के पीएम नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्म किया. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के चलने से भागलपुर, झारखंड के लोगों को सुगम व सुखद यात्रा का इस ट्रेन से एहसास होगा.

ये नेतागण व स्वयसेवी संस्था के लोग थे उपस्थित

भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी, नेता अर्जित शाश्वत चौबे, नभय चौधरी, कुमार बंटी यादव, रोहित पांडे, योगेश पांडे, अमरदीप कुमार, मंतोष कापरी, डॉ प्रीति शेखर, सुमन भारती, नीतू चौबे, संगीता तिवारी के अलावे जियाउर रहमान सहित कई लोग उपस्थित थे.

भागलपुर से नोनीहाट तक सुरक्षा व्यवस्था, ट्रेन में चल रहे थे आरपीएफ के अधिकारी व जवान
भागलपुर से लेकर नाेनीहाट स्टेशन तक आरपीएफ व स्थानीय पुलिस लगी हुई थी. भागलपुर में आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार व हंसडीहा से लेकर नोनीहाट तक आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह लगे हुए थे. काफी संख्या में आरपीएफ व जिला पुलिस के अधिकारी व जवान लगे हुए थे. एसडीओ धनंजय कुमार व कई पुलिस के पदाधिकारी लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें