23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हृदय रोग से पीड़ित पांच बच्चों को भेजा गया आईजीआईसी पटना

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिले के 5 हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को जिला आरबीएसके की टीम द्वारा इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना भेजा गया है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिले के 5 हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को जिला आरबीएसके की टीम द्वारा इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना भेजा गया है. जिसे सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा, डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी तथा आरबीएसके के जिला कॉडिनेटर प्रेमरंजन दूबे की उपस्थिति में सुबह एंबुलेंस से पटना भेजा गया. आरबीएसके के जिला कॉडिनेटर ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत राज्य द्वारा 15 सितंबर को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में इको जांच के लिये पांचों बच्चों को भेजा गया है. मुंगेर जिला से चिह्नित पांच बच्चों को जिला से फार्मासिस्ट अंकेश रंजन के साथ पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान भेजा गया है. जहां पर सत्य साई़ं हृदय अस्पताल अहमदाबाद के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच (इको) किया जायेगा. डीईआइसी के अर्ली इंटरवेंशन सह स्पेशल एजुकेटर निशांत कुमार का बच्चों को चिह्नित करने में महत्वपूर्ण सहयोग रहा. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांचोंपरांत आवश्यकता अनुसार राज्य के निर्देशानुसार सत्य साई हृदय अस्पताल अहमदाबाद में इलाज हेतु बच्चों को भेजा जायेगा. बच्चों के स्वास्थ्य जांच से लेकर इलाज (ऑपरेशन) तक व एक अटेंडेंट के साथ रहने, खाने व सड़क यात्रा से लेकर हवाई यात्रा के सफर तक होने वाले खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें