20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर बीडीओ ने की बैठक

प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ डॉ प्रभात रंजन ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 14 सितंबर से 2 अक्तूबर तक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

प्रतिनिधि, जमालपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ डॉ प्रभात रंजन ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 14 सितंबर से 2 अक्तूबर तक कार्यक्रम का आयोजन होगा. स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता की थीम पर पूरे प्रखंड में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां होगी. इस दौरान जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कारण हुए बदलाव व इसकी उपलब्धियां को उत्सव का रूप दिया जा रहा है. 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा कार्य का आयोजन होगा. जिसमें पंचायत स्तर पर सामुदायिक अभियान व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाला जायेगा. साथ ही सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिए श्रमदान किया जायेगा. इस दौरान दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रखंड कार्यालय द्वारा 2 अक्तूबर गांधी जयंती पर पुरस्कृत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें