21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में बिना सूचना के कार्यालय से नदारद मिले थे सीओ, डीएम को रिपोर्ट

प्रखंड और अंचलों समेत अन्य कार्यालयों में अधिकारी व कर्मी की अनुपस्थिति से आमलोग परेशान रहते है.

सीतामढ़ी. प्रखंड और अंचलों समेत अन्य कार्यालयों में अधिकारी व कर्मी की अनुपस्थिति से आमलोग परेशान रहते है. अधिकारियों व कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण दूर-दराज से आने वाले लोग निराश होकर लौट जाते हैं. जिला प्रशासन सख्त है. फिर भी प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में अधिकारी व कर्मी कितनी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं, का ताजा खुलासा पुपरी एसडीओ के औचक निरीक्षण में हुआ है. निरीक्षण में एसडीओ ने चोरौत प्रखंड और अंचल कार्यालय के डेढ़ दर्जन कर्मियों को गायब पाया था, तो सीओ भी नदारद मिले थे. एसडीओ ने चोरौत सीओ के विरुद्ध डीएम को रिपोर्ट की है.

— बिना अवकाश के सीओ नदारद

डीएम को भेजे पत्र में एसडीओ इश्तियाक अली ने यह जानकारी दी है कि उन्होंने 10 सितंबर 24 की सुबह ठीक 10:30 बजे अंचल कार्यालय, चोरौत का औचक निरीक्षण किया. सीओ ऑफिस से अनुपस्थित मिले थे. एसडीओ ने दूरभाष से सीओ से संपर्क किया और सूचना दी, फिर सीओ डेढ़ बजे तक अंचल कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए. एसडीओ ने वहां मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों, लोगों एवं कर्मियों से बातचीत की, तो पता चला कि सीओ दो दिनों से कार्यालय से नदारद है. एसडीओ ने डीएम को जानकारी दी है कि सीओ द्वारा अवकाश से संबंधित कोई भी सूचना पूर्व में उन्हें नहीं दी गई थी.

— इन कार्यालयों के कर्मी थे नदारद

गौरतलब है कि एसडीओ के निरीक्षण में प्रखंड और अंचल के 18 कर्मी गायब मिले थे. समय पर ऑफिस नहीं आने एवं बिना सूचना के नदारद कर्मियों के वेतन वेतन पर रोक लगाने के साथ स्पष्टीकरण भी पूछा था. गायब रहने वाले कर्मियों में प्रखंड कार्यालय के प्रमोद कुमार, शोभा कुमारी, गोविन्द कुमार, अमन कुमार, सोनू कुमार, विनोद कुमार, राजेश कुमार, कृष्ण मोहन कुमार, प्रभात कुमार, तो अंचल कार्यालय के सुनील कुमार झा, संजीत कुमार, कमल किशोर कमल, निशा भारती, सुजीत कुमार, सुशील कुमार, गौरव कुमार, जयंत कुमार व अशोक कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें