21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्याग असंतुलन को मिटाता है, समन्वय नीति से चलने वालों को कभी संकट नहीं होता

कोतवाली चौक समीप जैन मंदिर व नाथनगर जैन सिद्धक्षेत्र में दशलक्षण महापर्व के आठवें दिन रविवार को उत्तम त्याग धर्म की आराधना विधि-विधान से हुई.

कोतवाली चौक समीप जैन मंदिर व नाथनगर जैन सिद्धक्षेत्र में दशलक्षण महापर्व के आठवें दिन रविवार को उत्तम त्याग धर्म की आराधना विधि-विधान से हुई. कोतवाली चौक दिगंबर जैन मंदिर में पंडित मुकेश शास्त्री ने कहा कि कमजोरी दूर करें, नहीं तो आप कमजोर हो जायेंगे. सद्विचार ही अध्ययन की सार्थकता है. जरूरी काम मजबूरी से नहीं, खुशी से कीजिए, सफलता मिलेगी. छोटे लाभ को देखने वाले अक्सर बड़े लाभ से वंचित रह जाते हैं. त्याग असंतुलन को मिटाता है. समन्वय नीति से चलने वालों को कभी संकट नहीं आ सकता. इधर चंपापुर सिद्धक्षेत्र में समारोह के दौरान पंडित जागेश शास्त्री ने कहा कि यदि उद्देश्य अच्छा है तो कार्य भी अच्छा होगा. गलतफहमी कई बार कुछ नहीं होते हुए भी संबंध बिगाड़ देती है. लोक में जितने भी अनर्थ पैदा होते हैं, यह सभी कुसंग से होते हैं. त्याग के मार्ग पर चल कर ही विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है. भोपाल के जितेंद्र ग्रुप ने भक्ति संगीत का आयोजन किया तो माहौला भक्तिमय बन गया. सुमित जैन ने कहा कि भावनाओं का त्याग ही सर्वोच्च त्याग है, जो आत्मा के वास्तविक स्वरूप पर चिंतन करने से ही संभव है.

आज उत्तम अंकिंचन्य धर्म की पूजा, तो कल भगवान वासुपूज्य निर्वाण महोत्सव

सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने बताया कि सोमवार को उत्तम अकिंचन्य धर्म की पूजा की जायेगी. मंगलवार को भगवान वासुपूज्य निर्वाण महोत्सव सह दशलक्षण महापर्व का समापन समारोह होगा. सिद्ध क्षेत्र में शाम 4:30 बजे से स्वर्ण एवं रजत कलशों से महामस्तकाभिषेक पूजन एवं निर्वाण लाडू अर्पण होगा. समारोह को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है. महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. इस मौके पर विजय रारा, पदम पाटनी, जयकुमार काला, अशोक पाटनी, प्रकाश बड़जात्या, शांतिलाल काला, निर्मल कुरमा वाला, पवन बड़जात्या, सरोज जैजानी, आलोक जैन, राजेश जैन, अजय जैन, राम जैन, पवन गंगवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें