सुपौल. मनरेगा योजना में कम मानव दिवस सृजन रहने के कारण रविवार को पिपरा, राघोपुर एवं प्रतापगंज प्रखंड मुख्यालय में उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा पीओ के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इसी क्रम में प्रखंड कार्यालय पिपरा के सभा भवन में रविवार को मनरेगा के सफल क्रियान्वयन व कार्य संचालन को लेकर आयोजित बैठक में मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के विभिन्न इंडिकेटर पर विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों के मुखिया द्वारा भी मनरेगा योजना का सुचारू संचालन के संबंध में सुझाव दिया गया. साथ ही डीडीसी के आग्रह पर प्रतिनिधि के द्वारा आवश्यक सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम में मौजूद मनरेगा पदाधिकारी पिपरा द्वारा क्रियान्वित योजना का विवरण बताया गया. जिस पर डीडीसी द्वारा निर्देश दिया गया कि वैसी योजना का चयन किया जाय, जिससे अधिक से अधिक मानव दिवस का सृजन किया जा सके तथा मजदूरों को ससमय रोजगार मिल सके. बैठक में मनरेगा कर्मी कनीय अभियंता मनोज कुमार, लेखापाल सत्येंद्र प्रसाद, पीटीए पवन कुमार, रोजगार सेवक मनोज कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है