पोखरा में घुस मछलियों को खा रहा था मगरमच्छ वाल्मीकिनगर (पचं) . टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल-दो के गोनौली वन क्षेत्र के भौजी पोखरा में शनिवार को देर शाम एक मगरमच्छ घुस गया. वह मछलियों को नुकसान पहुंचाने लगा. इसकी सूचना पोखरा के मालिक नंदकिशोर साहनी ने वन विभाग को दी. सूचना के बाद वनकर्मियों की टीम पहुंची. टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू करना शुरू किया. इसी दौरान एक वनकर्मी प्रकाश साह पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया. उसका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. तत्काल वनकर्मी को प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया. वहां उसका उपचार जारी है. गोनौली वन क्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि रिहायशी क्षेत्र वन से सटे हुए हैं. इस कारण यदा-कदा वन्यजीवों का विचरण रिहायशी क्षेत्र की तरफ हो जाता है. वन कर्मियों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया है. हालांकि इस घटना में वनकर्मी प्रकाश मगरमच्छ को पकड़ने के क्रम में जख्मी हुआ है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वन्य जीवों के दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है