कांडी प्रखंड क्षेत्र में रविवार की सुबह छह बजे से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. इलाके के नदी-नाले उफन पड़े और कच्चे घर ढह गये. प्रखंड स्थित पंडी नदी व चोरांटी नदी उफान पर है. सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित पंडी नदी में बाढ़ आ गयी. बाढ़ का पानी सेतु मार्ग के ऊपर से बह रहा है. भगवती मंदिर सहित मां काली व मां लक्ष्मी के गर्भ गृह में भी पानी भर गया है. भगवती मंदिर में छह फीट तक पानी भरा हुआ है. सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर बाढ़ देखने वालों की भीड़ देखी गयी. उधर उत्क्रमित प्रावि तेलियानिजामत स्कूल की सभी कक्षाओं में बारिश का पानी भर गया. पंडी नदी के बाढ़ का पानी हेंठार क्षेत्र के अलावे कोयल के किनारे बसे गांव के खेत बारिश के पानी में डूबे हैं. फसलों को नुकसान हुआ है. इधर खरौंधी प्रखंड के जयनगरा गांव निवासी राकेश ठाकुर का कच्चा मिट्टी का घर भारी बारिश से ध्वस्त हो गया. इस घटना में घर के लोग बाल बाल बच गये. इसके अलावे अधौरा गांव निवासी मुनेश्वर ठाकुर काी मिट्टी की चहार दीवारी ध्वस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है