27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलाधार बारिश के बाद उफनायी नदियां, जनजीवन अस्त व्यस्त

मुसलाधार बारिश के बाद उफनायी नदियां, जनजीवन अस्त व्यस्त

रविवार की सुबह गढ़वा में हुई मुसलाधार बारिश के बाद जिले की प्रमुख नदिया उफान पर हैं. वहीं शहर के बीचोबीच से गुजरी दानरो और सरस्वतिया नदी भी पूरे वेग में है. बारिश से शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. दिन भर हुई बारिश के बाद शहर के विभिन्न वार्डों में कई घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं गढ़वा-रंका रोड पर स्थित दानरो नदी के जर्जर पुल पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा. पहले से ही जर्जर इस पुल पर संकट इस भारी बारिश ने बढ़ा दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त शेखर जमुआर ने टंडवा पुल पर पहुंचकर स्थिति कर जायजा लिया और दिशा निर्देश दिये. इसके अलावे उपायुक्त गढ़देवी मोहल्ला भी पहुंचे तथा वहां सरस्वतिया नदी की बाढ़ का जायजा लिया और मोहल्ले के लोगों से बातचीत की. बाढ़ के पानी से घिरा अशोक विहार शहर का अशोक विहार मोहल्ला बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर गया है. प्रखंड कार्यालय के सामने से जानेवाला रास्ो में सरस्वतिया नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण उक्त मोहल्ले के लोगों का संपर्क शहर से कट गया है. इससे सैकड़ों घरों के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस पुल के नीचे नगवां में इसी नदी पर बने पुल के ऊपर भी पानी बह रहा है तथा पूरा मोहल्ला बाढ़ में घिर गया है. उक्त मोहल्ले के लोगों ने जिला प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है. मॉल के बेसमेंट में भरा पानी शहर के चिनिया रोड स्थित कमला पैलेस मॉल के बेसमेंट में बाढ़ का पानी घुस गया. इससे बेसमेंट में स्थित किताब की दुकान डूब गयी. दुकान के मालिक के अनुसार उसे दो लाख रु का नुरकसान हुआ है. दुकान के संचालक आनंद सिन्हा ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि यहां भी पानी आ जायेगा. इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि पानी निकालने का काम अभी शुरू नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें