सदर अस्पताल के पूरे कैंपस शनिवार रात से हो रही बारिश से जलमग्न हो गया. इससे मरीज को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. रविवार को भी दिन भर की बारिश में सदर अस्पताल के दोनों मेन गेट पानी भरने से जाम हो गया. लोगों को गंदे पानी मे घुसकर आनाजाना करना पड़ा. इधर डायलिसिस केंद्र भी जलमग्न हो गया. लोगों ने बताया कि सदर अस्पताल के आसपास के दुकानदारों ने अतिक्रमण कर नगर परिषद की नाली जाम कर दी है. इससे मेन गेट का पानी निकलने में परेशानी हो रही है. दुकानदारों ने मिट्टी भर कर अपनी दुकान ऊंची करने के चक्कर में नाली में भी मिट्टी भर दी है. इससे सड़क का पानी भी नाली से होकर पास नहीं कर पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है