भभुआ कार्यालय. रविवार को पिकनिक मनाने के लिए कैमूर पहाड़ी पर स्थित करकटगढ़ जलप्रपात पर पहुंचे आधा दर्जन पर्यटक पानी के बीच धार में फंस गये हैं. रविवार की रात लगभग नौ बजे तक उन्हें पानी के बीच धारा से निकला नहीं जा सका था. हालांकि, शाम छह बजे जब डीएमम सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा को इसकी सूचना मिली, तो उनके द्वारा रेस्क्यू करने के लिए चैनपुर थाने की पुलिस के साथ भभुआ एसडीओ विजय कुमार को करकटगढ़ जलप्रपात पर भेजा गया. स्थानीय प्रशासन गोताखोर व रस्सा लेकर जलप्रपात पर पहुंच गये थे. लेकिन, रात नौ बजे तक उन्हें पानी के बीच धार से निकला नहीं जा सका था. पानी की इतनी तेज धार है कि उसमें रस्सा या गोताखोर के जरिए निकलना संभव नहीं हो पा रहा है. पानी के धार को काम करने के लिए डैम को बंद किया गया है. लेकिन, रविवार की शाम को कैमूर पहाड़ी के ऊपर हुई लगातार बारिश के कारण जलप्रपात पर पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उक्त जलप्रपात पर फंसे आधा दर्जन लोग कौन है, उनकी अभी पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त सभी लोग रविवार होने के कारण पिकनिक बनाने के उद्देश्य से आये थे. = आरा से मंगायी जा रही है एसडीआरएफ की टीम डीएम सावन कुमार ने बताया कि आधा दर्जन लोगों के फंसे होने की सूचना पर भभुआ एसडीएम, चैनपुर थाने की पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन को मौके पर भेजा गया है. लेकिन पानी की धारा तेज होने के कारण उन्हें रेस्क्यू करने में काफी परेशानी आ रही है. उन्हें पानी से निकलने के लिए भोजपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलायी जा रही है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में चंदौली डीएम से भी उन्हें निकालने में सहयोग के लिए बात की गयी है. रात होने के कारण हेलीकॉप्टर से भी रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है. उन्हें निकालने के लिए सभी विकल्पों पर वरीय अधिकारी व स्थानीय लोगों के साथ बातचीत चल रही है. खबर लिखे जाने तक डीएम व एसपी भी करकटगढ़ जलप्रपात के लिए रवाना हो रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है