21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहर से मिला पांच वर्षीय बच्चे का शव, घटना के विरोध में सड़क जाम

आरा-अरवल मुख्य मार्ग को इनुरूखी गांव के समीप किया जाम

सहार.

स्थानीय थाना क्षेत्र के इनुरूखी में आहर से पांच वर्षीय बच्चे का शव बरामद होने के बाद परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी के नेतृत्व में आरा-अरवल मुख्य मार्ग को इनुरूखी में जाम कर घटनास्थल पर अंचलाधिकारी को बुलाने एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग करने लगे. बता दें कि शनिवार के दिन में खेलने के दौरान इनुरूखी निवासी सुनील पासवान का पांच वर्षीय पुत्र संजीत कुमार आहर में गिर गया था, जिसकी खोजबीन स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आहर में देर रात तक की गयी. रविवार की सुबह शव आहर से बरामद किया गया. शव बरामद होने की सूचना पर जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू प्रसाद, भाजपा नेता घनश्याम राय थानाध्यक्ष दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, ग्रामीण घटनास्थल पर अंचलाधिकारी की बुलाने की मांग को लेकर जिप सदस्य मीना कुमारी के नेतृत्व में आरा-अरवल मुख्य मार्ग को इनुरूखी में जाम कर दिया. जहां लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रही. इसके बाद अंचलाधिकारी राकेश शर्मा के आने और आपदा के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा मुहैया कराने के अश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया. इस दौरान जिला पार्षद मीना कुमारी व भाजपा नेता घनश्याम राय ने अंचलाधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि मुआवजा लेने के लिए पीड़ित परिजनों को ऑफिस का चक्कर लगाना नहीं पड़े. इस पर विशेष ध्यान रखना होगा, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया. वहीं, घटना के बाद मां किरण देवी, बड़ा भाई रंजीत कुमार, बहन दुर्गा कुमारी तथा मंजू कुमारी की रो- रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें