15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर यूपी निवासी अधेड़ की मौत, कोहराम

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

आरा.

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर सिकरिया हाल्ट के समीप आप लाइन पर शनिवार की देर रात कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक यूपी निवासी अधेड़ की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला के मिश्रपुर मकसूदन गांव निवासी स्व.राम बली मिश्रा के 55 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार मिश्रा है. वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित एक कंपनी में हेड दरबान के पद पर कई वर्ष कार्यरत थे. इधर मृतक के चचेरे भाई गौरी शंकर मिश्रा ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता के दलहौजी स्थित बाबर लोरी कंपनी में हेड दरबार के पद पर कई वर्षों से कम करते थे. वह शनिवार को कुंभ एक्सप्रेस से वापस अपने घर आ रहे थे. आने के क्रम में जैसे ही ट्रेन सिकरिया हाॅल्ट के समीप पहुंची, उसे समय बोगी का गेट खुला था. उसी बीच वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गयी. जब परिजन ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो उनके बगल के सीट पर बैठे व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि वह अपने सीट पर काफी समय से नहीं आये है. इसके बाद जब ट्रेन सुल्तानपुर पहुंची तो उन्होंने बोगी में घुसकर उन्हें काफी खोजा पर वह नहीं मिले, जिसके बाद परिजन द्वारा उनके मोबाइल को ट्रेस किया गया तो मोबाइल का लोकेशन सिकरिया हाल्ट के समीप बता रहा था, जिसके बाद परिजन सिकरिया हाॅल्ट पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह ट्रैक के किनारे मृत अवस्था में पड़े थे. जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी. सूचना पाकर रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में छोटे थे. उनके परिवार में मां प्रभावती मिश्रा, पत्नी शीला मिश्रा एवं एक भाई अरविंद मिश्रा है. शादी के कई वर्षों बाद भी उन्हें कोई संतान नहीं हुआ. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां प्रभावती मिश्रा, पत्नी शीला मिश्रा एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें