11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. आधा पेट जरूर खाएं, पर बच्चों को शिक्षित करें : मंत्री

पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय, राजापाकर में हिंदी दिवस पर जश्न ए हिंदी कवि सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है

राजापाकर. पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय, राजापाकर में हिंदी दिवस पर जश्न ए हिंदी कवि सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, लेकिन हम सभी अंग्रेजी के महत्व पर ज्यादा जोर देते हैं. दुनिया को गणतंत्र सीखने वाला हमारा भारत है. हमारी धरती गौरवशाली रही है. दुनिया में भारत को ज्ञान की भूमि कहा जाता है. वह बिहार के नालंदा से गुजरती है. इसी नालंदा में देश-विदेश के बच्चे पढ़ने आते हैं. इसी भारत देश के बिहार सूबा के आर्यभट्ट ने पूरी दुनिया को जीरो का ज्ञान दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर लाती है. इसलिए आधा पेट खाएं और अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दें. उद्घाटन सत्र के बाद कवि सम्मेलन का आगाज कवयित्री रेणु शर्मा की सरस्वती वंदना से हुई. इसके बाद डॉ रेणु शर्मा, आशुतोष, अनिल मितभाषी, प्रीतम कुमार झा, बबीता कुमारी, सरस्वती सिंह, मेदिनी कुमार मेनन, गोविंद बल्लभ ने अपनी कविता, हास्य-व्यंग्य एवं शृंगार रस से श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया. वरिष्ठ शिक्षक सह कवि अनिल मितभाषी ने अपनी कविता सभ्यता संस्कृति की सब मिट रही पहचान, उसे हम भूल रहे हैं… सुनाकर आज के परिवेश में हो रही सभ्यता संस्कृति की उपेक्षा का उजागर किया. कवयित्री बबीता सिंह ने अपनी कविता एवं गीत के माध्यम से आज के समय मे माता-पिता की उपेक्षा पर कविता के माध्यम से कहा कि जो बच्चे अपने माता-पिता की अपेक्षा करते हैं वे कहीं के नहीं होते हैं. सबसे बड़ा भगवान उनके माता-पिता है. जिन्होंने जन्म दिया, इसलिए बच्चे अपने माता-पिता की सेवा जरूर करें. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राजद महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुचित्रा चौधरी, वरीय शिक्षक राजेश कुमार, पूर्व प्रमुख ममता देवी, पंचायत समिति सदस्य तपसी प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान प्रभात कुमार चौधरी ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें