23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की बिगड़ी तबीयत, गयी जान

जिले के नाका नंबर एक पर तैनात होमगार्ड के जवान नरेश प्रसाद (59 वर्ष) की मौत रविवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई. मृत गृहरक्षक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मुस्सी-बारा के रहने वाले बताये जाते हैं.

जहानाबाद़ जिले के नाका नंबर एक पर तैनात होमगार्ड के जवान नरेश प्रसाद (59 वर्ष) की मौत रविवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई. मृत गृहरक्षक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मुस्सी-बारा के रहने वाले बताये जाते हैं. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि होमगार्ड के जवान नाका नंबर एक पर तैनात थे और देर रात सांस लेने एवं बेचैनी बढ़ने के बाद एकाएक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उपस्थित पुलिस कर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. होमगार्ड के जवान की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे, जहां परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों के चीत्कार से आसपास का माहौल गमगीन हो गया. सूचना पर पहुंचे नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए पोस्टमार्टम कराया व अंत्यपरीक्षण के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया. जिला समादेष्टा कार्यालय पर पार्थिव शरीर को दी गयी श्रद्धांजलि : होमगार्ड की जवान की मौत के बाद अस्पताल में गृहरक्षक एवं संघ से जुड़े कई लोग जुट गये और मृतक के पार्थिव शरीर को जिला समादेष्टा कार्यालय ले जाया गया, जहां मृत होमगार्ड के जवान को शस्त्र झुका कर सलामी दी गयी. शोकसभा एसपी अरविंद प्रताप सिंह, जिला समादेष्टा प्रभा कुमारी जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दी. इस दौरान मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए जिला समादेष्टा द्वारा 15 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी. शोकसभा में गृहरक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद, सुरेंद्र यादव समेत दर्जनों पुलिसकर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें