हाजीपुर. साइबर फ्रॉड का लगातार बदलता ट्रेंड साइबर पुलिस ने लिए बड़ी चुनौती बन गया है. साइबर फ्रॉड ने वैशाली जिले के डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरकिशोर राय की डीपी लगाकर व्हाट्सएप कॉल व मैसेज के माध्यम से जिले के वरीय पदाधिकारियों से ठगी का प्रयास किया है. इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. साइबर थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने जब नंबर की जांच शुरू की, तो उसका आइपी ऐड्रेस नाइजीरिया व बांग्लादेश का निकला. साइबर थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में साइबर थाना अपर थानाध्यक्ष मो जकारिया ने आरोप लगाया है कि 31 अगस्त को व्हाट्सएप नंबर 94722112184 से डीएम यशपाल मीणा के फोटो के डीपी लगे व्हाट्सएप नंबर से डीएम के नाम से एक व्यक्ति से व्हाट्सएप चैट किया. वहीं, एसपी हरकिशोर राय के फोटो के डीपी लगे व्हाट्सएप नंबर 94782357 95 नंबर से 31 अगस्त को ही महुआ एसडीपीओ से व्हाट्सएप पर चैट तथा वायस काॅल किया गया. प्राथमिकी में आरोप है कि डीएम-एसपी के नाम और उनके फोटो का दुरुपयोग कर वरीय पदाधिकारी के अधीनस्थ पदाधिकारी और निकटतम व्यक्ति से ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है. क्या कहती हैं पुलिस पदाधिकारी इस मामले में दो सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिस नंबर से व्हाट्सएप काॅल किया गया, उसका आइएसडी कोड श्रीलंका का है. आइपी एड्रेस ट्रेस करने पर नाइजीरिया का निकला है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. – चांदनी सुमन, साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है