नावाडीह. भूषण उच्च विद्यालय नावाडीह के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक नावाडीह निवासी बालमुकुंद प्रसाद वर्णवाल व उनकी पत्नी शांति देवी ने अपने पुत्र स्व गौरीशंकर बर्णवाल की याद में निजी मद से नावाडीह पंचमंदिर परिसर में गौरीशंकर धर्मशाला बनवाया. चार कमरों वाली धर्मशाला के निर्माण में लगभग चार लाख रुपये खर्च हुए. धर्मशाला का उद्घाटन रविवार को श्री वर्णवाल व उनकी पत्नी ने किया और इसे मंदिर समिति को सौंपा. उन्होंने मंदिर समिति से शादी के लिए मंदिर आने वाले गरीब कन्या पक्ष को मुफ्त में धर्मशाला देने का अनुरोध किया. अन्य लोगों से लिये गये शुल्क का उपयोग मंदिर व धर्मशाला विकास मद में समिति करेगी. मौके पर नावाडीह मुखिया किरण देवी, वर्णवाल महिला समिति अध्यक्ष पुष्पा देवी, पुत्री नीलम देवी, किरण देवी, रेखा देवी, मंदिर कमेटी अध्यक्ष केशव महतो, सचिव साधु महतो, रणविजय सिंह, प्रदीप वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल, अजीत कुमार, गंगाधर प्रसाद, प्रसादी ठाकुर, निर्मल महतो, प्रमोद मास्टर, बंसत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है