प्रतिनिधि, चाईबासा चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग पर सोसोहातु गांव स्थित एक पुलिया के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से लौट रही ममता बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे बस पर सवार दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गये. घटना रविवार करीब 8.30 बजे की है. घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी. लोगों ने चालक की पिटाई कर दी. घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. घायल होने वालों में शांति बुड़ीउली, दिव्या गोप, शुरूभाई बुड़ीउली, बलराम गोप, गुलिया कुदादा व मानकी बुड़ीउली आदि शामिल हैं. सभी के सिर, पैर, कमर में चोट लगी है. ये सभी लोग बरकुंडिया गांव के रहने वाले हैं. लोगों ने बताया कि चालक काफी तेज गति और लापरवाही से बस चल रहा था. सोसोहातु गांव के पास बस पुलिया की रेलिंग से जा टकरायी. इससे बस अनियंत्रित हो गयी. जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे. घायलों का उपचार कराया. घायलों ने बताया कि बस में करीब 70 लोग सवार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है