24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल समाज स्पोर्टिंग क्लब में दो दिवसीय मैच का आयोजन

मैदान पर उमड़ी लोगों की भीड़

फोटो:-32- टूर्नामेंट में मौजूद मुख्य अतिथि. प्रतिनिधि, अररिया अररिया सदर प्रखंड के चातर पंचायत स्थित मटियारी गांव में संथाल समाज स्पोर्टिंग क्लब लहटोरा ने दो दिवसीय मैच का आयोजन किया. जिसमें मैच के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद लोजपा (पारस) के जिलाध्यक्ष मो मजहर आलम, सामाजिक कार्यकर्ता इनायत खान, हबीबुर्रहमान, पैकटोला पंसस तारिक अनवर, चातर के पूर्व समिति कमलेश्वरी पासवान व अलाउद्दीन ने फीता काटकर व फुटबॉल पर किक मारकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इसके बाद 04 टीम का खेल शुरू किया गया. जिसमें सबसे पहले पोखरिया कटिहार व चिकनी कटिहार के बीच मैच खेला गया. जिसमें चिकनी कटिहार ने 02-01 से मैच जीतकर सेमी फाइनल में अपना सीट सुरक्षित किया. वहीं दूसरे मैच में मारोचा पूर्णिया व केवटिया कटिहार के बीच मैच खेला गया. जहां केवटिया कटिहार ने 2-0 से मैच जीतते हुए सेमी फाइनल में अपना सीट फाइनल किया. इसके बाद सेमी फाइनल में पहला मैच केवटीया कटिहार व चिकनी कटिहार के मध्य खेले जा रहा मैच जारी रहा. जो सोमवार को आयोजित होगा. बताया गया कि सोमवार के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व पूर्व आपदा मंत्री शाहनवाज आलम मौजूद रहेंगे. जो खिलाड़ियों के बीच हौंसला आफजाई करते हुए विजेता टीम को पुरस्कृत करेंगे. —————- नानू बाबा ने की भगवान श्रीगणेश की महाआरती भगवान गणेश को लगाया महाभोग 33- 34- प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय में गणेश महोत्सव को लेकर ओम नगर वार्ड संख्या 08 व चित्रगुप्त नगर वार्ड संख्या 21 पूजा समिति के बने पंडालों में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर 11 दिवसीय पूजा-अर्चना की जा रही है. इस 11 दिवसीय गणेश महोत्सव के नौवें दिन रविवार को पूरे विधि-विधान से चित्रगुप्त नगर वार्ड संख्या 21 पूजा समिति में मां खड्गेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा के द्वारा भगवान श्री गणेश का महाआरती किया गया. गणेश उत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय में गणपति बप्पा मोरया गुंजायमान रहा. सुबह से ही गणेश पंडालों में आस्था का सैलाब देखा गया. गणेश पूजा को लेकर पंडाल को सुंदर आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है. जो श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रहा है. नानू बाबा के द्वारा महाआरती करने के बाद भगवान गणेश को महाभोग लगाया गया. इस महाआरती में श्रद्धालुओं का काफी जनसैलाब उमड़ पड़ा. वहीं चित्रगुप्त नगर गणेश पूजा समिति में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. नानू बाबा ने बताया कि भगवान गणेश हिंदू धर्म में सबसे लोकप्रिय देवताओं में से एक है. गणेश जी को गणपति व विनायक के नाम से भी जाना जाता है. गणेश भगवान शिव व देवी पार्वती के पुत्र व भगवान कार्तिकेय के भ्राता हैं. शिव पुराण के अनुसार, भगवान गणेश के दो बेटे हैं. जिनका नाम शुभ व लाभ है. शुभ व लाभ दोनों शुभकामनाएं व लाभ देने वाले हैं. शुभ देवी रिद्धि के पुत्र हैं व लाभ देवी सिद्धि के पुत्र हैं. भगवान गणेश की पूजा करने से बुद्धि, समृद्धि व शुभता बढ़ती है. भगवान गणेश हर कार्य को निर्विध्न सफल करते हैं. भगवान गणेश जी की पूजा का प्रमुख त्योहार गणेश चतुर्थी है. जो हर साल अगस्त या सितंबर माह में आता है. इसके अलावा कुछ लोग हर महीने के चतुर्थी तिथि को भी गणेश जी की पूजा करते हैं. क्योंकि श्री गणेश इस तिथि के स्वामी हैं. इनकी पूजा करने से दांपत्य जीवन में सुख व सौभाग्य आता है. वहीं घर में समृद्धि बढ़ती है. इन विशेष तिथियों व त्योहार के अलावा हर बुधवार को गणेश जी की पूजा व आरती करनी चाहिए. ऐसा करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. पूजा में समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद शरण वर्मा, संरक्षक शिवजी प्रसाद जायसवाल, उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, विष्णु प्रसाद मंडल, सुशील कुमार भगत, विजय कुमार जैन, सचिव कुमार गौरव, संयुक्त सचिव रवि राय, संतोष सोनी, मनोहर कुमार, कोषाध्यक्ष किशन सोमानी, मीडिया प्रभारी सौरभ सागर, सूर्य नारायण, महिला कार्यकर्ता रीना देवी, सुशीला देवी, मीना देवी, मिताली राय, अंजू मिश्रा, बबीता देवी, कार्यकारिणी सदस्य में जय कुमार, कन्हैया कुमार, कौशल, विशाल सोनी, शिवम शर्मा, विकास कुमार, सूरज कुमार भगत, अंकित कुमार, हिमांशु राज, राहुल, रोहित, रोनक, किशन, सागर गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय थे. —— 17 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार अररिया. नगर थाना पुलिस ने शिवपुरी स्थित एक लाॅज में छापेमारी करते हुए शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. नगर थाना से मिली जानकारी अनुसार ओमनगर वार्ड संख्या 08 निवासी अखिलेश कुमार राय को 17 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जहां आवश्यक कार्रवाई करते हुए उक्त शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें