मानसी. स्थानीय रेलवे खेल मैदान के समीप का नाला जाम रहने के कारण हल्की बारिश में भी जलमग्न हो जाता है. रेलवे मैदान जलमग्न होने के कारण खिलाड़ियों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. मानसी के ऐतिहासिक रेलवे मैदान में लगभग तीन फीट पानी जामा हो गया है. बताया जा रहा है कि वर्षों पहले रेलवे मैदान के बगल से नाला का निर्माण कराया गया था. तब से अभी तक नाला की साफ सफाई नहीं होने के कारण रेलवे मैदान में पानी जमा हो जाता है. रेलवे मैदान में जल जमाव की समस्याओं व खिलाड़ियों को हो रही परेशानी को लेकर फुटबॉल संघ के शंकर सिंह ने नाला की साफ सफाई के लिए रेलवे विभाग के सफाई इंस्पेक्टर से अनुरोध किया. शंकर सिंह ने बताया कि नाला की साफ सफाई करा दिया जाएगा तो मैदान का जल निकासी हो जाएगा. नहीं तो महीनों तक खिलाड़ियों को खेल से वंचित रहना पड़ेगा. इधर खेल प्रेमी सुनील कुमार, चंचल कुमार, हीरा महतो, दीपक कुमार, किशुन देव पासवान, जिला फुटबाल संघ के सदस्य रोशन गुप्ता, विनय कुमार, कैलाश कुमार, आनंद गुप्ता ने बताया कि रेलवे सफाई इंस्पेक्टर की लापरवाही के कारण रेलवे का ऐतिहासिक मैदान में जल जमाव की स्थिति बनी हुयी है. यदि सफाई इंस्पेक्टर रेलवे द्वारा नाला का साफ सफाई करा दिया जाता तो यह समस्याएं नहीं होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है