Darbhanga News: दरभंगा. जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति व सार्वजनिक दुर्जा पूजा समिति की बैठक रविवार को राम दरबार कादिराबाद में हुई. इसमें जिला की विभिन्न सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य समेत जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति के पदाधिकारी व कार्यकारणी सदस्य उपस्थित हुए. राम बाबू साह की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पूर्व कमेटी को वर्ष 2024 में कार्य करने की सहमति बनी. वक्ताओं ने कहा कि तीन अक्तूबर को कलश स्थापन है. वहीं शहर में भव्य व व्यवस्थित तरीके से दस दिनों तक उत्सव को मनाने पर चर्चा की गयी. विभिन्न समिति सदस्यों ने विचार रखे. जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने पूजा के दौरान पूजा पंडाल के आस-पास की साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त से मिलने की बात कही. वहीं यातायात व्यवस्था के निमित्त डीएम से मिलने, पंडाल के नजदीक खुले बिजली के तार के लिए संबंधित अधिकारियों से मिलने पर विचार किया गया. वहीं संध्या आरती के दौरान भीड़ होने के कारण महिला सिपाहियों की तैनाती, मेला के दौरान रात्रि पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग जिला प्रशासन से करने की बात कही. इसके अलावा 11 अक्तूबर को महाअष्टमी को लेकर मां श्यामा माई मंदिर परिसर में फलाहार कार्यक्रम पर सहमति बनी. मौके पर महासचिव सुनील राय, मुकेश महासेठ, विशाल साह, राजीव सिंह, लक्ष्मी साह, भारत सहनी, राकेश दास मुन्ना ठाकुर विक्की, अजित, लालू यादव, राकेश स्वर्णकार, सुजित मलिक, मोहन चौधरी, सजन रॉकेट, प्रीतम राय, अनिल महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है