10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: माध्यमिक विद्यालयों में 23 से 26 तक होगी मासिक परीक्षा

Darbhanga News:सितंबर महीने का तीसरा एवं चौथा सप्ताह सरकारी स्कूलों के पहली से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण होगा.

Darbhanga News: दरभंगा. सितंबर महीने का तीसरा एवं चौथा सप्ताह सरकारी स्कूलों के पहली से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण होगा. इन दो सप्ताह में जहां एक ओर प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत पहली से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की 18 से 26 सितंबर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जायेगी, वहीं दूसरी ओर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत नौवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों के लिए 23 से 26 सितंबर तक मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 23 से 30 सितंबर तक उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 11वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए मासिक परीक्षा होगी. शिक्षा विभाग ने इन परीक्षाओं के कैलेंडर का दृढ़तापूर्वक अनुपालन करने का निर्देश दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने सितंबर महीने में होने वाली इन परीक्षाओं के लिए कक्षावार पाठ्यक्रम को पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है तो विशेष कक्षा संचालित कर पाठ्यक्रम को पूरा करें. निदेशक ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हर हाल में दुर्गा पूजा के अवकाश से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मूल्यांकन के उपरांत मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को विद्यार्थियों को लौटने के लिए कहा है, ताकि विद्यार्थी प्रश्नों का उत्तर देने में की गई गलतियों की जानकारी ले सकें. विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा में उत्तर देते समय की गई त्रुटि का निराकरण कर उन्हें सही उत्तर समझाया जाये. निदेशक ने अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति एवं गतिविधियों से अवगत कराने का भी निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें