मोतिहारी. कहते हैं कि किसी अधिकारी का कार्यकाल कैसा रहा, यह देखना हो तो उसका विदाई समारोह देखो. यह समारोह अधिकारी के कार्यकाल और उसके कार्यों का आइना होता है. कुछ ऐसा ही कार्यकाल रहा एसपी कांतेश कुमार मिश्र का. उनके कार्यकाल में छोटे से लेकर कई बड़े जघन्य आपराधिक वारदात हुए, लेकिन उन्होंने किसी निर्दोष को फंसा कर फाइल को ठंढे़ बस्ते में नहीं डाला, बल्कि घटना में शामिल अपराधियों का सलाखों के अंदर कर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत की. शनिवार की रात शहर के स्टेशन-जानपुल रोड स्थित रिसॉट में पुलिस परिवार द्वारा आयोजित विदाई समारोह में एसपी कांतेश कुमार मिश्र भावुक दिखे. उन्होंने पुलिस की सारी उपलब्धि का श्रेय वरीय से ले कनीय पदाधिकारियों को दिया.कहा कि वरीय पदाधिकारी का भरोसा व मार्ग दर्शन के साथ कनीय पदाधिकारियों व जवानों की मेहतन का ही नतीजा है कि 80 प्रतिशत छोटी-बड़ी घटनाओं का उद्भेदन हो सका. जिस घटना का उद्भेदन नहीं हो सका, उसमें कही न कही हमारी कमी है. इसमे कनीय पदाधिकारियों की कोई गलती नहीं. कहा कि मोतिहारी महत्वपूर्ण जिला है. यहां के लोग शांति प्रिय है. स्नेह व प्यार देने वाले है. जहां जरूरत पड़ती है, वहां पुलिस को सहयोग भी करते है. गलत होने पर गुस्सा भी करते है. उन्होंने कहा कि प्रेम जिस रूप में मिले, उसको सहज स्वीकार करना चाहिए.डीआईजी जयंतकांत व डीएम सौरभ जोरवाल सहित अन्य वक्ताओं ने एसपी कांतेश कुमार मिश्र के कार्यकाल की तारिफ की. उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने उन्हें सप्रेम-भेट दिया. फुल-मालाओं से उन्हें लाद दिया. विदाई समारोह का संचालन डा प्रो अरूण कुमार ने की. मौके पर सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है