21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : पिछरी दक्षिणी पंचायत के लिए सीसीएल ने दी चार करोड़ की योजनाएं

पिछरी दक्षिणी पंचायत के लिए सीसीएल की ओर से सीएसआर के तहत स्वीकृत लगभग चार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री ( पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय) शांतनु ठाकुर, सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्रा व सीसीएल सीएसआर अधिकारी एसएस लाल ने किया.

फुसरो. पिछरी दक्षिणी पंचायत के लिए सीसीएल की ओर से सीएसआर के तहत स्वीकृत लगभग चार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री ( पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय) शांतनु ठाकुर, सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्रा व सीसीएल सीएसआर अधिकारी एसएस लाल ने किया.

पिछरी दक्षिणी के करनडीह स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीसीएल ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, पिछरी दक्षिणी मुखिया प्रमिला देवी, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, बीएमएस नेता रवींद्र कुमार मिश्रा सहित यूनियन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शिलापट्ट से पर्दा हटा कर व नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह का संचालन दूरदर्शन चैनल की एंकर सरोज झा ने किया. पंडाल में बड़े स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित थे.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने संबोधन में कहा कि पिछरी के विकास के लिए यहां की मुखिया प्रमिला देवी ने अवगत कराया था. इसके बाद योजनाओं को धरातल पर उतारने की पहल हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों को विकास की ओर ले जा रहे हैं. उनका झारखंड राज्य पर भी विशेष ध्यान है. सीसीएल का झारखंड के विकास में योगदान है. झारखंड में भाजपा की सरकार आती है तो पूरे राज्य में विकास चलता रहेगा. केंद्र सरकार झारखंड के उन्नयन के लिए खड़ी रहेगी. राज्य के हर जिला में विकास का कार्य होगा.

सीसीएल के निदेशक कार्मिक ने मंत्री व सांसद का आभार व्यक्त किया और कहा कि सबका साथ, सबका विकास के तहत कार्य किया जा रहा है. ढोरी जीएम ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता संकल्प की शपथ दिलायी. कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ क्षेत्र की लोगों के विकास के लिए हर समय तत्पर है.

मौके पर जिप सदस्य अशोक मुर्मू, भाजपा नेता देवीदास, पीओ रंजीत कुमार, शैलेश प्रसाद, केआर सत्यार्थी, डीसी राय, एसओपी प्रतुल कुमार, सीएमओ अरविंद कुमार, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, सेफ्टी अधिकारी गोपाल सिंह मीणा, एसओसी मनोज कुमार शाह, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, यूनियन प्रतिनिधि जवाहरलाल यादव, कैलाश ठाकुर, शंभूनाथ महतो, भीम महतो, बिरंची मिश्रा, अनिल मुर्मू, गुलचंद मिश्रा, संत सिंह, दीपक मिश्रा, पंकज मिश्रा, हीरालाल रविदास, कालीचरण रविदास, बाजून मुर्मू आदि मौजूद थे. समारोह में करनडीह सहित आसपास के गांवों के लगभग डेढ़ सौ स्कूली बच्चों के बीच सोलर लाइट का वितरण भी किया गया. आंदोलनकारी स्व बोडो मांझी की पत्नी 103 वर्षीया सुरजमुनि देवी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

सामुदायिक भवन (20 लाख रुपये), पेंडरा बांध तालाब का सौंदर्यीकरण (1.98 करोड़ रुपये), शिव मंदिर के पास पार्क का विकास (33 लाख रुपये), विद्यापुरी कॉलोनी पिछरी में आधुनिक विवाह मंडप (90 लाख रुपये), पंचायत के प्रत्येक टोला व वार्ड में सौर हाई मास्ट लाइट (40 लाख रुपये).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें