गांधी चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के पास रविवार को गिरिडीह फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ ने सभी फूटपाथी दुकानदारों के साथ स्वच्छ भारत मिशन 2024 के तहत जागरूकता अभियान चलाने को लेकर बैठक की. बैठक में सभी वेंडर्स को यह हिदायत दी गयी. कि अपने आसपास कूड़ा-कचरा ना फेंकें. नगर निगम द्वारा बनाए गए डस्टबिन या जहां कूड़े का स्थान हो या नगर निगम की गाड़ी आती है तो उस कचरे की गाड़ी में ही अपने कचरे को डालें. कहा कि शहर को सुंदर व साफ रखना हम सभी का कर्तव्य है. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गिरिडीह नगर निगम की ओर से विभिन्न संगठनों के साथ 12 सितंबर को हुई बैठक में वेंडर संघ को भी शामिल किया गया था. संघ के माध्यम से हम लोगों को यह दायित्व सौंपा गया कि गिरिडीह के ठेला, खूंमचा, चाऊमीन, चाय वाले, फल, सब्जी, कपड़ा विक्रेता तमाम फुटकर विक्रेता इत्यादि को यह हिदायत दी गयी है. यह विशेष अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा. सभी वेंडर को अपने माध्यम से प्रचार प्रसार कर जागरूकता अभियान पर निर्णय लिया गया है. बैठक में मुख्य रूप से संगठन के सचिव मोहम्मद अफगान उर्फ बबलू, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, उपाध्यक्ष मंजूर अंसारी, मोहम्मद अनवर, सहसचिव दीपक साव, रंजीत खट्टीक, सुनील महतो, एहतराम उर्फ सितारा, शक्ति कुमार शाहा, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद अफसर, सुनील गुप्ता, मोहम्मद चिंटू, सुनील कुमार, अंजली कुमारी, शंकर महतो, मोहम्मद इम्तियाज, प्रभात कुमार, मोहम्मद सोनू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है