13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: युवाओं को गोलबंद करने में जुटी है राजनीतिक पार्टियां

Giridih News: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ने लगी है. एक ओर जहां कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने की रणनीति बन रही है तो दूसरी ओर जनगोलबंदी का प्रयास भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा युवाओं को गोलबंद करने की कवायद तेज कर दी गई है.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ने लगी है. एक ओर जहां कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने की रणनीति बन रही है तो दूसरी ओर जनगोलबंदी का प्रयास भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा युवाओं को गोलबंद करने की कवायद तेज कर दी गई है. खासकर भारतीय जनता युवा मोर्चा और झारखंड युवा मोर्चा द्वारा अपने-अपने स्तर से अभियान की शुरूआत कर युवा शक्ति को एकजुट करने की रणनीति पर कार्य किया जा रहा है. भाजयुमो ने जहां राज्य सरकार की विफलता का जिक्र करते हुए नौकरी व युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे को हवा देने में जुटा हुआ है, वहीं झायुमो राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए युवाओं सहित हरेक वर्ग व समाज के हित में किये गये कार्याें को जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. भाजयुमो के कार्यक्रमों की मॉनिटर्रिंग मोर्चा के पदाधिकारियों के अलावे भाजपा के वरीय नेता कर रहे हैं. इसी के तहत पिछले दिनों युवाओं को नौकरी व बेरोजगारी भत्ता के सवाल पर जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रदर्शन किया जा चुका है. वहीं पिछले दिनों नगर भवन में आयोजित झारखंड युवा मोर्चा के सम्मेलन व कार्यशाला के माध्यम से झामुमो के मंत्रियों, विधायकों व नेताओं ने मोर्चा के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. साथ ही भविष्य की कार्ययोजना को धरातल पर उतारने पर बल दिया है.

हेमंत सरकार ने पांच साल में बर्बाद कर दी युवाओं की जिंदगी : संजीव

भाजयुमो के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार ने कहा कि हेमंत सरकार के शासन में युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर चिंताएं सामने आई है. कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर साल पांच लाख नौकरी एवं जबतक नौकरी नहीं तब तक पांच से सात हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था, लेकिन हेमंत सरकार के द्वारा अपनाई नीतियां और योजनाएं युवाओं की आकांक्षाओं और जरूरतों को पूरा करने में विफल रही है. युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं का यह आरोप है कि सरकार की नीतियों के कारण झारखंड में रोजगार उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ा है. सरकारी भर्तियों में देरी, शिक्षा प्रणाली की स्थिति, और रोजगार सृजन में धीमी प्रगति जैसे मुद्दे चिंता का विषय है. कहा कि राज्य सरकार द्वारा नए रोजगार सृजन के वादे किए गए थे, लेकिन रोजगार के वास्तविक अवसर बेहद सीमित रहे हैं. सरकारी भर्तियों में देरी और अनियमितता के कारण युवाओं में असंतोष बढ़ा है जिसका जवाब झारखंड के युवा आगामी विधानसभा चुनाव में जरुर देंगे. श्री कुमार ने कहा कि राज्य की योजनाओं में रोजगार, कौशल विकास और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने पर कम ध्यान दिया गया है, जिससे युवा बेरोजगार और आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव युवाओं के हितों की रक्षा की है. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर युवाओं को संगठन से जोड़ा जा रहा है.

युवाओं सहित हर वर्ग व समाज का विकास कर रही है हेमंत सरकार : कोलेश्वर

झारखंड युवा मोर्चा के जिला सचिव कोलेश्वर सोरेन ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार युवाओं सहित हर वर्ग व समाज का विकास कर रही है. सरकारी व निजी क्षेत्र में युवाओं को नौकरी मिल रही है. निजी क्षेत्र में 75 फीसदी स्थानीय को फैक्ट्रियों में नियोजन को लेकर आरक्षण की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा युवाओं को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन युवा दिग्भ्रमित होने वाले नहीं हैं. कहा कि इस राज्य में भाजपा ने सबसे अधिक समय तक राज किया लेकिन विकास को लेकर कोई महत्वपूर्ण काम नहीं कर पाई. जबकि हेमंत सरकार के कार्यकाल में जन विकास की कई योजनाएं क्रियान्वित है. श्री सोरेन ने बताया कि झायुमो ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा का सम्मेलन करने का निर्णय लिया है. इस नीमित गांडेय विस क्षेत्र में 28 सितंबर को सम्मेलन होना है. शेष विस क्षेत्र में आयोजित होने वाले सम्मेलनों को लेकर सोमवार को जिला कार्यालय में आहूत बैठक में निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को झायुमो का स्थापना दिवस है. जिले भर में धूमधाम के साथ युवाओं को गोलबंद करते हुए स्थापना दिवस मनाया जायेगा. वहीं 20 सितंबर के बाद से जिले के प्रत्येक प्रखंड में पदयात्रा निकाली जायेगी. कहा कि सरिया व बगोदर प्रखंड को छोड़कर जिले के सभी प्रखंडों में झायुमो की कमेटी कार्यरत है. पंचायत स्तर पर लोगों को राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है. साथ ही विकास योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें