19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: खिड़की तोड़कर गहने, बर्तन न नकदी समेत 2 लाख रुपये संपत्ति की चोरी

Giridih News: भुक्तभोगी ब्लू यादव ने बताया कि उसका बेटा दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. रविवार को उसकी बहू करमा पर्व करने के लिए अपने मायके गयी थी. बाकी परिवार के अन्य लोग घर में सो रहे थे. इसी बीच रविवार की रात कुछ अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर घर में आ घुसे और गोदरेज का ताला तोड़कर सोने और चांदी का जेवरात समेत कई बेशकीमती सामानों की चोरी कर ली.

गावां प्रखंड में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. महज 15 दिनों के बीच अलग-अलग पंचायतों में 3 चोरी की घटनायें घटित हो चुकी हैं. इन 3 चोरी की घटनाओं के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. जिन पंचायतों में चोरी की घटनाएं घटी है, वहां के लोग डर के साये में जी रहे हैं. ताजा मामला सांख पंचायत का है. यहां लक्ष्मीबथान टोला में ब्लू यादव के घर से खिड़की तोड़कर चोरों ने 5 हजार नकद, बर्तन, कपड़ा, अनाज, सोने और चांदी का जेवरात समेत 2 लाख रुपये से अधिक संपत्ति की चोरी कर ली. भुक्तभोगी ब्लू यादव ने बताया कि उसका बेटा दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. रविवार को उसकी बहू करमा पर्व करने के लिए अपने मायके गयी थी. बाकी परिवार के अन्य लोग घर में सो रहे थे. इसी बीच रविवार की रात कुछ अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर घर में आ घुसे और गोदरेज का ताला तोड़कर सोने और चांदी का जेवरात समेत कई बेशकीमती सामानों की चोरी कर ली. बाद में वे लोग जब सुबह उठे तो देखा कि खिड़की के साथ गोदरेज, बक्सा आदि का ताला टूटा हुआ है. साथ ही गोदरेज के अंदर रखे सारा बेशकीमती सामान गायब है. बाद में घर से कुछ दूरी पर बक्सा, बोरा आदि फेंका हुआ मिला. चोरी के घटना की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव भुक्तभोगी के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस प्रशासन से यथाशीघ्र घटना का उद्भेदन करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

15 दिनों में 3 चोरी की घटनायें

गौरतलब है कि गत 5 सितंबर को सेरुआ में चोरों ने तलवार का भय दिखाकर सविता देवी के घर से हजारों रुपये संपत्ति की चोरी कर ली थी. इस दौरान परिवार के सभी लोग बगल के घर में सो रहे थे. बाद में पुलिस ने स्थल पर जाकर मामले की जांच की. इसके अलावा 13 सितंबर को सिरी में प्रकाश कुमार के घर से चोरों ने 20 हजार नकदी समेत 4 लाख रुपये संपत्ति की चोरी कर ली. घटना के दौरान परिवार के लोग करमा महोत्सव में भाग लेने के लिए गए थे. मामले को लेकर भुक्तभोगी ने पुलिस से लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी.

बढ़ाई जायेगी गश्ती : एसडीपीओ

खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटना न हो, इसके लिए पुलिस की गश्ती बढ़ाई जायेगी. इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया है. थाना प्रभारी महेशचंद्र ने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें