24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरडीडी व एमओ ने सदर अस्पताल में मृत बच्ची गोमदी की मां से की पूछताछ

इमरजेंसी, ओपीडी व परिचारिका कक्ष में किया ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन

साहिबगंज. प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया गांव की छह वर्षीय बच्ची गोमदी पहाड़िन की हुई मौत के संबंध में प्रभात खबर ने इलाज के लिए अस्पताल में भटकते रहे, नहीं मिले डाक्टर, हो गयी मलेरिया पीड़ित बच्ची की मौत की खबर को 10 सितंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद मामले में संज्ञान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया था. वहीं, बच्ची की मौत मामले की वस्तु स्थिति की जांच करने के लिए रविवार को संथाल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ राजेंद्रनाथ झा अपने कार्यालय के एमओ डाॅ अजय कुमार सिंह व प्रधान सहायक प्रवीण हांसदा के साथ साहिबगंज पहुंचेंगे और बच्ची गोमदी पहाड़िन की मौत मामले की जांच की. आरडीडी डॉ राजेंद्रनाथ झा रविवार की सुबह 9:25 बजे सदर अस्पताल परिसर स्थित वेयर हाउस के डीएस कार्यालय पहुंचे. सुबह 10:40 बजे से बंद कमरे में दो चिकित्सक डाॅ शहबाज हुसैन व डॉ फरोग हसन से पूछताछ प्रारंभ किया. दोनों चिकित्सक से मृत बच्ची के संबंध में पूछताछ की. हालांकि दोनों चिकित्सक सुबह नौ बजे से ही सदर अस्पताल में मौजूद थे. 12:11 बजे महिला कर्मचारी मंजूला बंद कमरे में रजिस्टर लेकर गयी और चार मिनट के बाद 12:15 बजे कमरे से निकल गयी. वहीं, 12:12 बजे प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार कमरे से बाहर निकले. जबकि 12:18 बजे डाॅ शहबाज व डाॅ फरोग कमरे से बाहर निकल गये. वहीं, 12:31 बजे आरडीडी डॉ राजेंद्रनाथ झा, एमओ डाॅ अजय कुमार सिंह व प्रधान सहायक प्रवीण हांसदा कमरे से बाहर निकलकर सीधे सदर अस्पताल के महिला वार्ड में पहुंच कर बेड नंबर- 23 में इलाजरत मृत बच्ची गोमदी पहाड़िन की मां से मृत बच्ची गोमदी पहाड़िन के संबंध में पूछताछ की. पर मृत बच्ची गोमदी पहाड़िन की मां नोमिही पहाड़िन ने भाषा में हो रही दिक्कत के कारण सवालों का जबाब नहीं दे पाई तो मौके पर मौजूद सिमरिया गांव की सहिया चांदी पहाड़िन ने घटना की जानकारी आरडीडी को विस्तारपूर्वक बताया. इसके बाद आरडीडी ने परिचारिका कक्ष में मौजूद नर्स मंजूला मुर्मू से पूछताछ की. मंजूला मुर्मू ने बताया कि सर यहां ओपीडी व इमरजेंसी एक साथ चलता है. इसके बाद आरडीडी ओपीडी पहुंचे तो कहा कि ओपीडी में कितने डाक्टर बैठते हैं. वहीं, जयराम यादव ने बताया कि सर रोस्टर के अनुसार कभी तीन कभी चार. आरडीडी ने कहा कि ओपीडी के लिए एक या दो डाक्टर काफी हैं. उन्होंने ओपीडी में मौजूद सभी चिकित्सकों का रजिस्टर को देंगे और प्रधान सहायक सभी बातों को लिख रहे थे. महिला ओपीडी चल रहा है या नहीं के सवाल के जवाब में जयराम यादव ने बताया कि दो महिला चिकित्सक के रहने के कारण महिला ओपीडी बंद है. इमरजेंसी में मरीजों की संख्या अधिक रहने पर प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ रंजन कुमार ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखने लगे थे. इसके बाद आरडीडी इमरजेंसी कक्ष में पहुंचकर इमरजेंसी रजिस्टर का अवलोकन किया. कहा कि डाक्टर साहब आज जितना मरीजों को देखे हैं. उसका नंबर प्रतिदिन क्रमवार रूप से लिखे. जिससे प्रतिदिन का मरीजों की संख्या निकालने में सुविधा होगी. वहीं, इमरजेंसी कक्ष के अंदर मरीजों की भीड़ को देखकर होमगार्ड के जवान को बुलाकर मरीज को कतार में लगवा कर एक-एक कर इमरजेंसी काम भेजने की बात कही. इसके बाद आरडीडी डीएस कार्यालय पहुंचकर फिर से पूछताछ प्रारंभ कर दिया. दोपहर 1:25 बजे महिला कर्मचारी दिप्तीमय प्रधान व रेणु कमरे में पहुंची और 1:32 में कमरे से बाहर निकल गयी. 15:12 बजे आरडीडी राजेंद्रनाथ झा, एमओ डाॅ अजय कुमार सिंह कमरे से बाहर निकलकर वेयर हाउस के सभागार में आइएमए व झासा की हो रही बैठक में पहुंचकर चिकित्सकों से बातचीत किये और शाम 4:55 बजे सदर अस्पताल से दुमका के लिए अपने वाहन से निकल गये. चांदी पहाड़िन ने कहा : बाहर से खरीदनी पड़ती है दवा सदर अस्पताल के वार्ड में मृत बच्ची गोमदी पहाड़िन की मां नोमिही पहाड़िन से पूछताछ करने पहुंचे आरडीडी राजेंद्रनाथ झा, एमओ डाॅ अजय कुमार सिंह से सिमरिया की चांदी पहाड़िन ने कहा कि सर गर्भवती महिला को लाते हैं ,तो हमलोग को दवा नहीं मिलती है. बाहर के मेडिकल दुकान से दवा खरीदते हैं. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार ने कहा कि आयरन व कैल्शियम की दवा मिलती है कि नहीं तो सही या चांदी ने कही आयरन व कैल्शियम की दवा मिलती है. अन्य दवा बाहर से खरीदनी पड़ती है. मौत मामले में पूछताछ कर इकट्ठा की जा रही जानकारी : आरडीडी साहिबगंज. पहाड़िया बच्ची की मौत मामले में पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा की जा रही है. आरडीडी आरडीडी राजेंद्रनाथ झा ने बताया कि रविवार की शाम सदर अस्पताल के वेयर हाउस में छह वर्षीय बच्ची गोमदी पहाड़िन की मौत मामले के संबंध में पूछताछ व जांच करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. कहा कि पहाड़िया बच्ची की मौत के मामले में चिकित्सक व कर्मचारियों से पूछताछ की गयी है. अस्पताल वार्ड में घूम-घूम कर जानकारी ली गयी है. बच्ची की मां से भी बात की गयी है. वहीं, कार्रवाई के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच पूरी हो जाने के बाद कार्रवाई होगी. सदर अस्पताल में चिकित्सक व कर्मचारी की कमी के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल सेक्रेटरी इस मामले में गंभीर है. जल्द ही चिकित्सक व स्टाफ की कमी दूर हो जायेगी. व्यवस्था में सुधार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें