24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद मिलादुनबी को लेकर आज निकलेगा जुलूस

पथरगामा में शांति समिति की बैठक आयोजित

जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में ईद मिलादुनबी पर शांति व्यवस्था बनाये रखे जाने को लेकर रविवार को नगर थाना व पथरगामा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. नगर थाना में बुलायी गयी बैठक में बीडीओ दयानंद जायसवाल, सीओ ऋषिराज सहित इंस्पेक्टर दिनेश महली, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा, पंकज कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी थे. बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने की अपील की गयी. आये लोगों ने बताया कि आज मुहम्मदिया जुलूस भी निकाला जायेगा. आये मुस्लिम धर्मावलंबियाें ने बताया कि सुबह 8 बजे सें मुहम्दिया जुलूस भी निकाला जाएगा. इसको लेकर शहर में बिजली आपूर्ति बाधित की जाएगी. बैठक में विश्वकर्मा पूजा को लेकर भी चर्चा की गयी तथा इसको लेकर भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने की अपील की. बैठक में अंजुमन कमेटी के राजेश अंसारी, मुजीब आलम, सज्जाद, जियाउददीन, आदि थे.पथरगामा में ईद मिलाद उन नबी पर्व पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रविवार को पथरगामा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, सीओ कोकिला कुमारी, पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी, थाना प्रभारी रामसूरत यादव समेत पुलिस पदाधिकारी, गणमान्य, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से त्योहार के ऊपर चर्चा की गयी. पदाधिकारियों ने त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने की अपील की. दौरान लोगों से सुझाव भी लिये गये. इस मौके पर रविकांत मिश्र, गोपाल प्रसाद यादव, विजय झा, निरंजन प्रसाद यादव समेत अन्य गणमान्य के अलावा अवर निरीक्षक रामविनय सिंह, सहायक अवर निरीक्षक नारद कुमार, अनिल यादव, मुंशी राजकमल ओझा सहित थाना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें