20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाला थाने के ओसी को देख लोगों ने लगाये चोर-चोर के नारे

आरजी कर कांड में सीबीआइ ने शनिवार रात को टाला थाने के ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया था

कोलकाता. आरजी कर कांड में सीबीआइ ने शनिवार रात को टाला थाने के ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के आरोप में पहले से गिरफ्तार संदीप घोष को भी शोन अरेस्ट भी किया है. रविवार सुबह करीब 11 बजे सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय से जब मंडल को मेडिकल जांच के लिए बाहर लाया गया, तब उन्हें देखते ही गुस्साये लोगों ने ‘चोर-चोर’ के नारे लगाये. साथ ही उन्हें जूते-चप्पल भी दिखाये. कड़ी सुरक्षा में ओसी को बीआर सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी चिकित्सीय जांच हुई. वहां से उन्हें सियालदह कोर्ट लाया गया. कोर्ट के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. अदालत परिसर में भी ओसी को देखते ही वकीलों के एक वर्ग ने ‘चोर-चोर’ का स्लोगन लगाया. इधर, सीबीआइ अधिकारी डॉ संदीप घोष को लेकर दोपहर करीब 12 बजे सियालदह कोर्ट पहुंचे. अपराह्न दो बजे अदालत में सुनवाई शुरू हुई. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को तीन दिनों की सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी. इधर, अदालत से बाहर लाये जाने पर भी लोगों के विरोध का सिलसिला नहीं थमा. एक बार फिर आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी हुई. सीबीआइ के अधिकारी व सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को लेकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें