Jamshedpur News :
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 21 और 22 सितंबर को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 होगी. इस परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस परीक्षा के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर 13 सितंबर को रांची में एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें परीक्षा बेहतर तरीके से हो सके, इसे लेकर कई जरूरी बातें कही गयी. इसके साथ ही सभी के बीच नॉन सीक्रेट किट का भी वितरण किया गया. पूर्वी सिंहभूम जिले से एनइपी निदेशक अजय कुमार साव को इसमें शामिल होने के लिए नामित किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है