12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगरा प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव की बढ़ती जा रही मुश्किलें

रंगरा प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. नवगछिया एसपी ने बताया कि मोती यादव के जब्त हथियार का लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भेजा जायेगा

रंगरा प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि मोती यादव के जब्त हथियार का लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. मोती यादव जिन मामलों में जमानत पर हैं. जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट को लिखा जायेगा. इस महीने केवल तीन कुख्यात को गिरफ्तार करने के टार्गेट है, जिसमें एक रंगरा प्रमुख मोती यादव भी हैं. इस माह में कुख्यात भवानीपुर थाना क्षेत्र के शबनम यादव व पप्पू को गिरफ्तार करने का टार्गेट में हैं. अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. रंगरा बीडीओ अन्नु भारती के बयान पर रंगरा थाना में प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने छापेमारी कर प्रमुख के घर से राइफल, पिस्टल व गोली बरामद की थी. प्रमुख के घर से मिले सभी हथियार लाइसेंसी थे.

बाइक सवार तीन अपराधी दोनाली बंदूक के साथ धराये

पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों को दोनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया. दूसरी बाइक पर सवार एक अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधियों में मिरजाफरी के मो साजिद अंसारी, मो शाकिब अंसारी और मो जिबराइल अंसारी शामिल है.पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक हथियार का जखीरा लेकर अपने घर से बाइक से तेलघी होते अपने गंतव्य तक जायेंगे. सूचना मिलने पर पुलिस तेलघी 14 नंबर सड़क पर पहुंच कर बाइक सवार तीनों अपराधियों को खदेड़ कर कर पकड़ लिया. तलाशी में बोरा से एक दोनाली बंदूक बरामद हुआ. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और बरामद हथियार जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

बिजली की चिंगारी से बालक झुलसा

रंगरा थाना क्षेत्र में बिजली की चिंगारी से बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. भवानीपुर साहू टोला के नित्यानंद शाह का पुत्र अक्षत कुमार(7) है. खेलने के दौरान छत के ऊपर से गये बिजली के तार की चिंगारी बच्चे के कपड़े पर गिर गयी. कपड़े में आग पकड़ने से बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. परिजनों ने बालक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें