प्रभात खबर टोली, रांची. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सड़क मार्ग से रांची से जमशेदपुर जाने के दौरान केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां चौकस थी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से पीएम का काफिला जमशेदपुर के लिए रवाना होने के बाद एसपीजी व आइबी के अफसरों ने जमशेदपुर में पीएम की सुरक्षा के लिए पहले से तैनात एडीजी संजय आनंदराव लाठकर से संपर्क किया. उन्हें कहा गया कि जमशेदपुर आयोजन स्थल से चांडिल तक 15 मिनट में सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था करें. इसके बाद एडीजी ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहले से तैनात 20 डीएसपी व आइपीएस अधिकारियों को वहां से तत्काल आयोजन स्थल से लेकर चांडिल के बीच जगह-जगह तैनात किया. इसके बाद जमशेदपुर में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के कारकेड से पहले एडीजी लाठकर, सचिव अमिताभ कौशल व रांची प्रक्षेत्र आइजी अखिलेश झा रिंग रोड होते हुए तुपुदाना से बिरसा चौक के रास्ते बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कराते पहुंचे. पांच मिनट बाद पीएम मोदी का कारकेड बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचा. एयरपोर्ट पर केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने झारखंड पुलिस के कार्यों की सराहना की. खराब मौसम के कारण रांची एयरपोर्ट पर शनिवार रात में ही हो गयी थी वीडियो कांफ्रेसिंग की तैयारी : शनिवार से ही खराब मौसम व भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट था. इसको देखते हुए पीएम के दौरे के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन को शनिवार की रात में एयरपोर्ट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तैयारी करने का वरीय अधिकारी ने निर्देश दिया था. इसके बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिंह और एसडीओ उत्कर्ष कुमार सहित सभी अधिकारी इसकी तैयारी में देर रात तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जमे रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए रेलटेल, एनआइसी आदि से संपर्क कर सामंजस्य स्थापित किया और तैयारी पूरी की गयी. इसका फायदा भी हुआ कि पीएम ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से ऑनलाइन छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. काफिला गुजरने से 25 मिनट पहले सड़कों पर लगायी गयी बैरिकेडिंग : प्रधानमंत्री के अचानक सड़क मार्ग से जमशेदपुर जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने 25 मिनट पहले सड़कों पर बैरिकेडिंग लगा दी. हिनू चौक, बिरसा चौक सहित अन्य मार्ग पर ट्रैफिक रोक दिया गया. इसके कारण कई यात्रियों को पैदल ही एयरपोर्ट जाना पड़ा. पीएम को देखने के लिए सड़क किनारे कतार में खड़े थे ग्रामीण : बुंडू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सड़क मार्ग से जमशेदपुर जाने की सूचना मिलते ही तैमारा से तमाड़ तक स्थानीय वाहनों की आवाजाही पर बुंडू में रोक लगा दी गयी थी. पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर कांची नदी पुल के समीप एक तरफ रोड होने के कारण जमशेदपुर से आनेवाले सभी वाहनों को रोक दिया गया था. हालांकि जमशेदपुर में कार्यक्रम खत्म होने के बाद रांची वापसी के दौरान भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. वापसी के दौरान भी सड़क किनारे उनकी झलक देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ थी. इस बीच बुंडू टोल प्लाजा के पास पीएम के स्वागत के लिए सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा महिलाएं और बच्चे कतारबद्ध खड़े थे. हालांकि पीएम का काफिला वहां नहीं रुका, लेकिन प्रधानमंत्री ने हाथ दिखाकर स्थानीय लोगों का अभिवादन किया. वहीं बुंडू चौक स्थित गोसाइडीह के पास भी महिला, पुरुष और बच्चे हाथ में तिरंगा लिये उनकी एक झलक पाने को बेताब देखे गये. घास से बनी टोपी लेकर इंतजार कर रही थी बच्ची : प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बच्चे भी बेताब दिखे. डमारी मोड़ के पास एक बच्ची घास से बनी टोपी लेकर पहुंची थी. वह पीएम को टोपी भेंट करना चाह रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री का काफिला वहां नहीं रुका. बच्ची को देख प्रधानमंत्री ने उसका हाथ हिलाकर अभिवादन किया, जिसके बाद काफिला आगे बढ़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है