21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट शेयरिंग में नहीं फंसेगा पेच, समय से पहले विस चुनाव नहीं : उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग में कोई समस्या नहीं आयेगी.

– 25 से बिहार यात्रा पर निकलेंगे कुशवाहा संवाददाता, पटना राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग में कोई समस्या नहीं आयेगी. ऐसी आशा रखने वाले तमाम लोगों को निराशा हाथ लगेगी. मेरी समझ से विधानसभा चुनाव समय से पहले नहीं होगा. समय पर भी होगा तो अब समय नहीं रह गया है. इससे विपक्ष के लोगों को घबराने की जरूरत है. पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी चल रही है. जहां एनडीए के उम्मीदवार होंगे, वहां पार्टी के लोग एनडीए की मदद करेंगे. एनडीए को मजबूत करने और बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने के लिए काम शुरू किया गया है. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री कुशवाहा ने कहा कि 25 सितंबर से अरवल के कुर्था से बिहार यात्रा शुरू करेंगे. 25 सितंबर को अरवल, औरंगाबाद, 26 को औरंगाबाद और रोहतास, 27 को रोहतास व भोजपुर तथा 29 सितंबर को सारण का दौरा करेंगे. इस दौरान सदस्यता अभियान की समीक्षा भी होगी और पार्टी के दूसरे कार्यक्रमों में भाग लेंगे. चुनाव से पार्टी पदाधिकारी चुने जायेंगे. मौके पर प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, रालोमो नेता फजल इमाम मल्लिक, प्रशांत पंकज, रामपुकार सिन्हा, सुभाष चंद्रवंशी, ब्रजेंद्र पप्पू, सुभाष कुशवाहा, राहुल कुमार, इ. हेमंत, नितिन, अशोक राम, अनंत गुप्ता, स्मृति कुमुद आदि मौजूद थे. जनता के दबाव से खत्म करायेंगे कॉलेजियम सिस्टम: श्री कुशवाहा ने कहा कि सड़क से सदन तक उनका एजेंडा नहीं बदला है. कई मुद्दों का निदान केंद्र और राज्य सरकार के चाहने से नहीं होता. कॉलेजियम खत्म करना भी केवल सरकार से संभव नहीं है. कॉलेजियम खत्म करने का सरकार का निर्णय भी कोर्ट नहीं मान रहा है. इस कारण जनता के बीच जाकर दबाव बनाएंगे और कॉलेजियम खत्म कराने की कोशिश करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें