संवाददाता, पटना
राजधानी में हर साल दुर्गा पूजा के अवसर पर बाइपास के जगनपुरा स्थित शहंशाह इंटरनेशनल क्लब की तरफ से मां दुर्गा की पूजा की जाती है. इस समिति की शुरुआत वर्ष 1985 में की गयी थी. हर साल नवरात्रि के अवसर पर नये तरह का पंडाल निर्माण किया जाता है. समिति के सदस्य विक्रांत यादव ने बताया कि इस बार जगनपुरा में कोलकाता का विक्टोरिया पैलेस के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जायेगा. समिति के सदस्यों ने यह भी बताया कि पंडाल के निर्माण में लगभग 12 लाख रुपये का खर्च लगेगा. इसके लिए बंगाल से खासकर पंडाल निर्माणकर्ता का बुलाया गया है. वहीं लाइटिंग का काम चांगर मोड़ से शुरू होकर ब्रह्मपुर तक किया जायेगा और मूर्ति निर्माण के लिए दुर्गापुर से खास कारीगरों को बुलाया गया है. पंडाल में सिक्योरिटी के लिए ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी. इसके लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे. समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा की तैयारी जोरदार तरीके से चल रही है. जगनपुरा के शहंशाह पूजा समिति के सदस्य विक्रांत यादव ने बताया कि इस बार सप्तमी खिचड़ी का वितरण किया जायेगा और अष्टमी व नवमी को हलवा और खीर का वितरण होगा. समिति की तरफ से विजयादशमी के बाद शांति पूजा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें भक्तों के लिए भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. इस बार शहंशाह समिति क्लब के अध्यक्ष सुनील यादव होंगे और सदस्य के तौर पर विक्रांत यादवय, अनिल यादव, मंटू यादव, प्रमोद यादव, पिंटू यादव, सुजीत और चंदन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है